Aligarh News: ग्रेजुएशन में 1 सीट पर 8 स्टूडेंट्स में एडमिशन के लिए दावेदारी, 4740 सीट पर 39561 आवेदन

अलीगढ़ शहर में सस्ती शिक्षा के लिए 3 एडेड डिग्री कॉलेज हैं, जिसमें श्री वार्ष्णेय कॉलेज, धर्म समाज कॉलेज, टीकाराम डिग्री कॉलेजों में हर कोई ग्रेजुएशन में एडमिशन चाह रहा है. इन तीनों डिग्री कॉलेजों में ग्रेजुएशन के लिए 4740 सीटें हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2022 7:25 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ शहर में सस्ती शिक्षा वाले 3 प्रमुख डिग्री कॉलेज हैं, जिनमें ग्रेजुएशन के लिए 4740 सीटें हैं. इस बार विभिन्न बोर्ड से 39561 स्टूडेंट्स ने 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की. इस तरह से 1 सीट के लिए लगभग 8 स्टूडेंट्स के बीच एडमिशन पाने के लिए मारामारी है.

इंटर में हुए 39561 उत्तीर्ण

अलीगढ़ में इस बार विभिन्न बोर्ड में कुल 39561 स्टूडेंट्स इंटर में पास हुए. सबसे ज्यादा बच्चे यूपी बोर्ड और सबसे कम आइसीएसई में पास हुए.

  • यूपी बोर्ड में 33,983 स्टूडेंट्स पास

  • सीबीएसई में 5342 स्टूडेंट्स पास

  • आईसीएसई में 236 स्टूडेंट्स पास

अलीगढ़ के 3 प्रमुख डिग्री कॉलेजों में सीटें

अलीगढ़ शहर में सस्ती शिक्षा के लिए 3 एडेड डिग्री कॉलेज हैं, जिसमें श्री वार्ष्णेय कॉलेज, धर्म समाज कॉलेज, टीकाराम डिग्री कॉलेजों में हर कोई ग्रेजुएशन में एडमिशन चाह रहा है. इन तीनों डिग्री कॉलेजों में ग्रेजुएशन के लिए 4740 सीटें हैं.

श्री वार्ष्णेय कॉलेज में

  • बीए-780

  • बीएससी-320

  • बीकॉम-240

  • एलएलबी-240

धर्म समाज कॉलेज में

  • बीए-640

  • बीएससी-640

  • बीकॉम-240

  • बीएएलएलबी-120

टीकाराम डिग्री कॉलेज में

  • बीए-640

  • बीएससी जेडबीसी-360

  • बीएससी पीसीएम-180

  • बीएससी कंप्यूटर साइंस-60

  • बीकॉम-180

हताश न हों, ये भी हैं रास्ते…

इस बार कुल 39561 स्टूडेंट्स इंटर में पास हुए हैं, जबकि अलीगढ़ के तीन प्रमुख एडेड डिग्री कॉलेजों में ग्रेजुएशन के लिए 4740 सीटें हैं. इस हिसाब से 1 सीट पर एडमिशन पाने के लिए 8 से अधिक स्टूडेंट्स कतार में हैं. अगर इन तीन डिग्री कॉलेजों में ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं हुआ, तो जो महंगे प्राइवेट डिग्री कॉलेज हैं, उनमें एडमिशन लिया जा सकता है. कुछ स्टूडेंट्स अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मंगलायतन यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. कुछ स्टूडेंट्स फार्मेसी, प्राइवेट पॉलिटेक्निक या आईटीआई में प्रवेश ले सकते हैं.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Exit mobile version