Amrit Yojana: अलीगढ़ में 255.83 करोड़ से 10 वार्ड के 45254 परिवारों को साल 2025 तक मिलने लगेगा भरपूर पानी

अलीगढ़ जल निगम के अधिशासी अभियंता पंकज रंजन ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत प्रस्ताव मांगा था. पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए 255.83 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है. काम शुरू करने के लिए टेंडर जल्दी ही उठाए जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2022 3:59 PM

Aligarh News: लगातार जलस्तर नीचे जाने से अलीगढ़ में बढ़ रही पानी की समस्या के निदान के लिए 3 से 4 महीने में काम शुरू होने वाला है. अलीगढ़ में अमृत योजना 2.0 के तहत 10 वार्डों में 45,254 परिवारों को भरपूर पानी देने के लिए 255.83 करोड़ रुपये से 2025 तक पानी की पाइप लाइन बिछाकर पेयजल व्यवस्था की जाएगी.

अमृत योजना में 255.83 करोड़ की डीपीआर मंजूर

अलीगढ़ जल निगम के अधिशासी अभियंता पंकज रंजन ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत प्रस्ताव मांगा था. पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए 255.83 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है. काम शुरू करने के लिए टेंडर जल्दी ही उठाए जाएंगे. 2025 तक काम पूरा कर लिया जाएगा. अलीगढ़ के जल निगम ने नगर निगम सीमा विस्तार यह जल योजना के ग्रुप बी व सी के अंतर्गत शहर के 10 वार्डों में पेयजल व्यवस्था के लिए डीपीआर भेजी थी, जिसे शासन ने मंजूरी दे दी है. इसका काम 3-4 महीने में शुरू हो जाएगा. साल 2025 में अलीगढ़ की जनता को भरपूर पानी मिल सकेगा.

Also Read: Aligarh News: यूपी में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर की बढ़ेगी स्पीड, अलीगढ़ में खुलेगा यूपीडा का दफ्तर
45254 परिवारों को मिलेगा लाभ

अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत नगर निगम सीमा विस्तार पेयजल योजना ग्रुप सी में वार्ड 71, 72, 73 आंशिक, 79, 80 के 19674 परिवारों को लाभ मिलेगा. इन वार्डों में 30 नलकूप, 7 ओवरहेड टैंक, 6 भूमिगत जलाशय बनाए जाएंगे. लगभग 300 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी. योजना में 128.01 करोड़ की लागत आएगी. नगर निगम सीमा विस्तार पेयजल योजना ग्रुप डी में वार्ड 30, 37, 55 आंशिक, 73 आंशिक, 74, 75  के 25580 परिवारों को लाभ मिलेगा. इन वार्डों में 37 नलकूप, 4 ओवर हैड टैंक, 2 भूमिगत जलाशय बनाए जाएंगे. लगभग 179 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी. योजना में 126.82 करोड़ की लागत आएगी. इस तरह से 10 वार्डों के 45254 परिवारों को लाभ मिलेगा.

निकाय चुनाव से पहले अलीगढ़ को बड़ी सौगात

इसी वर्ष 2022 के अंत तक नगर निकाय चुनाव होने हैं. नगर निकाय चुनाव से पहले शासन ने पानी की किल्लत दूर करने वाली अमृत योजना के तहत 225.83 करोड़ रुपए से 45254 परिवारों को बड़ी सौगात दी है. अलीगढ़ महानगर वासी पानी की किल्लत से जूझ रहे थे. अमृत योजना में पानी की किल्लत दूर होगी. इसका फायदा सीधे तौर पर निकाय चुनाव में भाजपा को मिल सकेगा.

Also Read: अलीगढ़ में कुत्तों का आतंक, फिर भी नगर निगम में नहीं रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version