Loading election data...

Aligarh News: अलीगढ़ में इस बार नहीं लगेगा बलदेव छठ मेला, दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु हुए मायूस

बरसों से लगातार खेरेश्वर धाम पर लगने वाला बलदेव छठ मेला इस बार नहीं लगेगा. खेरेश्वर महादेव दाऊजी महाराज समिति के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि बलदेव छठ मेले की जिम्मेदारी समिति के महामंत्री ऋषि ओमेश्वर को दी गई थी. मगर मेला लगाने की तैयारियां पूरी नहीं की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 2:11 PM

Aligarh Baldev Chhath Mela News: अलीगढ़ के खेरेश्वर धाम पर हर साल बलदेव छठ मेला लगता है. इसे मिनी नुमाइश भी कहा जाता है. इस बहुचर्चित मेले में अलीगढ़ ही नहीं दूर-दूर से श्रद्धालु भाग लेते हैं. मगर इस बार बलदेव छठ मेला नहीं लगेगा. इससे मेले में शामिल होने की ख्वाहिश रखने वाले श्रद्धालुओं को मायूसी हाथ आई है.

नहीं लगेगा खेरेश्वर धाम पर बलदेव छठ मेला

बरसों से लगातार खेरेश्वर धाम पर लगने वाला बलदेव छठ मेला इस बार नहीं लगेगा. खेरेश्वर महादेव दाऊजी महाराज समिति के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि बलदेव छठ मेले की जिम्मेदारी समिति के महामंत्री ऋषि ओमेश्वर को दी गई थी. मगर मेला लगाने की तैयारियां पूरी नहीं की गई. इस कारण अबकी खेरेश्वर धाम पर बलदेव छठ मेला नहीं लगेगा. खेरेश्वर धाम पर बलदेव छठ मेला न लगने के लिए इस समय 2 समितियों के विवाद को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. इस कारण बलदेव छठ मेला के आयोजन के लिए कोई भी प्रयास नहीं हो सका.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में नॉट फॉर सेल लिखीं सरकारी दवाएं पड़ी हुई मिलीं, जानें क्या है पूरा मामला?
राक्षस व बलदाऊ का यहां हुआ था मल्लयुद्ध

अलीगढ़ में राक्षस कोलासुर राज करता था. भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलदेव का राक्षस कोल्हापुर से यहां मल्लयुद्ध हुआ था. उसी क्षण के नाम पर बलदेव छठ मेला आयोजित किया जाता है. बलदेव छठ मेला का आयोजन अलीगढ़ के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में गिना जाता है. इसका हर वर्ष जनता को इंतजार रहता है.

बलदेव छठ मेला लगता था भव्य

बलदेव छठ मेले का आयोजन कई दशकों से लगातार चल रहा था. मेला 9 दिन चलता है. इसमें अलीगढ़ ही नहीं दूर-दूर से लोग मेला देखने आते हैं. मेले में दाऊजी महाराज का दुग्धाभिषेक, श्रृंगार, मेला पूजन और यज्ञ आदि होता है. मथुरा वृंदावन की मंडली कृष्णलीला का मंचन करती है. देशभक्ति, रसिया दंगल, कवि सम्मेलन, कबड्डी, रूप सज्जा, नृत्य प्रतियोगिता, देवी जागरण, व्यापारी सम्मेलन, रागिनी, योग सम्मेलन आदि का आयोजन हर साल होता था.

Also Read: अलीगढ़ जल्द आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, डीएम ने किया यूनिवर्सिटी-डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version