Barauli Constituency Result 2022: जीत की ओर बढ़ रहे ठाकुर जयवीर सिंह, जानें लेटेस्ट अपडेट

यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक के परिणाम के मुताबिक बीजेपी बहुमत के साथ जीत दर्ज करने जा रही है. इस क्रम में अलीगढ़ की बरौली विधानसभा के लिए भी वोटों की गिनती जारी है. अब तक के परिणाम के मुताबिक, ठाकुर जयवीर सिंह लगातार जीत की ओर अग्रसर.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 3:03 PM

UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक के परिणाम के मुताबिक, बीजेपी बहुमत के साथ जीत दर्ज करने जा रही है. इस क्रम में अलीगढ़ की बरौली विधानसभा के लिए भी वोटों की गिनती जारी है. अब तक के परिणाम के मुताबिक, ठाकुर जयवीर सिंह लगातार जीत की ओर अग्रसर. वह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि अभी मतगणना पूरी नहीं हुई है.

  • विधानसभा: बरौली

  • जिला: अलीगढ़

  • शैक्षणिक योग्यता: एमएससी, बीएड, एलएलबी

ठाकुर जयवीर सिंह का पॉलिटिकल करियर

वकालत से राजनीति में आए ठाकुर जयवीर सिंह ने बसपा की टिकट पर दो बार बरौली विधानसभा से चुनाव जीता. मायावती की सरकार में दो बार मंत्री भी रहे. इसके बाद एमएलसी रहे जयवीर सिंह बसपा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हुए. भाजपा ने भी ठाकुर जयवीर सिंह को एमएलसी बनाया और बरौली विधानसभा से टिकट दी.

ठाकुर जयवीर सिंह की प्रॉपर्टी

प्रॉपर्टी: ठाकुर जयवीर सिंह के हलफनामे के अनुसार 7 बैंक खातों में 6671433 रुपये हैं. 470354 रुपये का निवेश बचत खातों में है. शेयर मार्केट में 6655000 का निवेश है. कुल सम्पत्ति 3 करोड़ 17 लाख 30 हज़ार 787 दिखाई है.

ठाकुर जयवीर सिंह पर नहीं कोई आपराधिक मामला

आपराधिक मामलों की बात करें तो ठाकुर जयवीर सिंह पर कोई भी आपराधिक मामला नहीं है. ठाकुर सिंह सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं. इस बार के चुनाव में उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रचार किया.

क्यों पापुलर हैं: ठाकुर जयवीर सिंह पूर्व में बसपा के विधायक और मंत्री के रूप में जाने जाते थे, पर बसपा छोड़ने के बाद अब भाजपाई के रूप में जाने जाते हैं. बरौली विधानसभा में ठाकुर वोट पर अच्छा प्रभुत्व रखते हैं.

Next Article

Exit mobile version