Loading election data...

Aligarh News: सीएम योगी अलीगढ़ में 25 नवंबर को, निकाय चुनाव को लेकर करेंगे जनसभा

जनसभा से योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव का बिगुल बजाएंगे. मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि अभी सीएम के आगमन की सूचना मिली है. अधिकारिक कार्यक्रम आने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2022 11:06 AM

Aligarh News: नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को अलीगढ़ आ रहे हैं. एक जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ वह एक वैवाहिक समारोह में भी शिरकत कर सकते हैं. योगी आदित्यनाथ पिछले महीने ही अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर का लोकार्पण करने आए थे.

25 नवंबर को यूपी सीएम जनसभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को निकाय चुनाव के मद्देनजर नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि सभागार में जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि अभी उनका आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है. लेकिन, प्रशासन सीएम की जनसभा को लेकर तैयारियों में जुट गया है. जनसभा से योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव का बिगुल बजाएंगे. मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि अभी सीएम के आगमन की सूचना मिली है. अधिकारिक कार्यक्रम आने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

वैवाहिक समारोह में सीएम कर सकते हैं शिरकत

25 नवंबर को ही भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी ऋषि पाल सिंह के पुत्र तपेश की शादी ताला नगरी स्थित कलश होटल एंड बैंक्विट हॉल में है. सीएम योगी आदित्यनाथ इसमें शिरकत कर वर-वधु को आशीर्वाद दे सकते हैं.

15 अक्टूबर को अलीगढ़ आए थे सीएम

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एक महीने पहले ही 15 अक्टूबर को अलीगढ़ आए थे. उन्होंने निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था पर बैठक करने के साथ अलीगढ़ हैबीटेट सेंटर व अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था.

Next Article

Exit mobile version