26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: चारपाई की पाटी से गर्दन बांध पत्नी की गला घोंटकर हत्या, 7 माह की थी गर्भवती

हरदुआगंज के गांव निधौला के शेखर पुत्र प्रेमपाल की शादी 5 साल पहले क्वार्सी के जाटव बगीची, किशनपुर के तिलक सिंह की पुत्री शीतल से हुआ था. तालानगरी के निकटवर्ती गांव कोंडरा में दोनों रहने लगे, उनकी 3 साल की बेटी है.

Aligarh News: पति ने रात में अपनी होती हुई गर्भवती पत्नी की दुपटटे से चारपाई की पाटी में गर्दन बांधकर गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. दोपहर तक जब महिला घर से नहीं निकली तो गांव वालों ने देखा कि महिला की मौत हो चुकी थी. पति स्वयं थाने पहुंचा और हत्या कुबूल की.

सोती हुई पत्नी की निर्मम हत्या

हरदुआगंज के गांव निधौला के शेखर पुत्र प्रेमपाल की शादी 5 साल पहले क्वार्सी के जाटव बगीची, किशनपुर के तिलक सिंह की पुत्री शीतल से हुआ था. तालानगरी के निकटवर्ती गांव कोंडरा में दोनों रहने लगे, उनकी 3 साल की बेटी है. 6 अक्टूबर की रात्रि को शेखर ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी की सोते समय दुपट्टे से चारपाई की पाटी में गर्दन बांधकर गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या कबूली

7 अक्टूबर की दोपहर तक शीतल जब घर से बाहर नहीं निकली तो गांव वालों को शक हुआ, उन्होंने घर में झांक कर देखा कि शीतल चारपाई पर पड़ी हुई थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पहुंचकर महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई थी कि शाम को शेखर खुद हरदुआगंज थाने पहुंच गया और पत्नी की हत्या कबूल कर ली. सीओ अतरौली विशाल चौधरी ने बताया कि पति शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपित से पूछताछ कर रही है.

अवैध संबंध के शक में शराबी पति ने की थी हत्या

मृतका शीतल के पिता तिलक सिंह ने तहरीर दी है. तिलक सिंह ने बताया कि शेखर शराब बहुत पीता है और कोई काम भी नहीं करता. शेखर शराब पीकर के घर आता था. पति-पत्नी में मारपीट होती थी, इससे दोनों के बीच पिछले 3 महीने से मनमुटाव चल रहा था. आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण शीतल ने एक फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था. शेखर को पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा. बताया जा रहा है कि घटना से 15 दिन पहले पति- पत्नी में मनमुटाव इतना बड़ा कि शेखर घर छोड़कर कहीं चला गया था.

Also Read: AMU News: एएमयू के स्‍टूडेंट्स को पुलिस ने थमाया 41A का नोटिस, जानें क्‍या था मामला?

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें