अलीगढ़ के फौजी हत्याकांड में पूर्व प्रधान समेत 3 गिरफ्तार, 8 पर मुकदमा दर्ज, जानें क्‍यों?

अलीगढ़ के थाना टप्पल में गांव मानपुर रसूलपुर में पंजाब के फिरोज पुर में तीन ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट में तैनात फौजी बीकन कुमार दीपावली की छुट्टी पर घर आया था. 23 अक्टूबर को फौजी बीकन कार UP16DB2934 से दवा लेकर लौट रहा था. तभी गांव के ही बबलू, सोनू, विजयपाल, रवि आदि ने फौजी की गाड़ी को घेर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2022 2:16 PM

Aligarh News: दीपावली मनाने के लिए कुछ दिन पहले छुट्टी पर आए फौजी की अलीगढ़ में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में पूर्व प्रधान समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फौजी की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ के थाना टप्पल में गांव मानपुर रसूलपुर में पंजाब के फिरोज पुर में तीन ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट में तैनात फौजी बीकन कुमार दीपावली की छुट्टी पर घर आया था. 23 अक्टूबर को फौजी बीकन कार UP16DB2934 से दवा लेकर लौट रहा था. तभी गांव के ही बबलू, सोनू, विजयपाल, रवि आदि ने हाथों में लाठी डंडा व तमंचा लेकर आए और फौजी की गाड़ी को घेर लिया. लाठी-डंडों से पहले गाड़ी को तोड़ डाला, फिर फौजी को गाड़ी से बाहर निकाला और लाठी-डंडों से जमकर पीटा. आरोपितों ने फौजी बीकन पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही फौजी की मौत हो गई.

पुल‍िस दे रही दब‍िश

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मृतक के पिता जगत सिंह की तहरीर के आधार पर बबलू, विजयपाल, सोनू, रवि, दीपक, छोटू, वेद प्रधान और प्रताप के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. तहरीर में बताया गया है कि उसके बेटे बीकन के विजयपाल की पत्नी से प्रेम संबंध थे, जिसके चलते बीकन की गोली मारकर हत्या की गई. मामले में 3 आरोपी पूर्व प्रधान वेद, रवि, सोनू को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश जारी है.

10 महीने पहले हुई थी शादी

बीकन 4 साल पहले ही फौज में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था, जिसके बाद फौजी बीकन की शादी 10 महीने पहले आरती से हुई थी. बीकन शादी के बाद परिवार के साथ दीपावली मनाने छुट्टी पर आया हुआ था. घर में खुशियों का माहौल था. दीपावली से पहले धनतेरस की रात बीकन की हत्या हो गई पोस्टमार्टम के बाद दीपावली के दिन फौजी का शव, जब गांव में पहुंचा, तो उसकी पत्नी आरती और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था.

Also Read: अलीगढ़ में मामूली बात पर एक के सीने में और दूसरे के पैर में मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज से न‍िकलेगा सुराग

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version