UP MLC Election 2022: अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी नामांकन शुरू, पहले दिन 5 उम्मीदवारों ने खरीदे पर्चे

UP MLC Election 2022: अलीगढ़- हाथरस स्थानीय एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू हो चुके हैं. पहले दिन 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे. चुनाव के लिए 19 मार्च तक नामांकन होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2022 11:10 AM

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के संपन्न होने के बाद अब अलीगढ़- हाथरस स्थानीय एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए. पहले दिन यानी 15 मार्च को 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे. चुनाव के लिए 19 मार्च तक नामांकन होंगे.

पहले दिन 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र

अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ. हालांकि, 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे. पूर्व निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी पंडित केशव देव, अकराबाद से विजेंद्र सिंह, बनिया पाड़ा ऊपर कोर्ट से रवि शर्मा, दोदपुर से ताहिर सुल्तान, खैर से नीरज कुमार चौधरी ने नामांकन पत्र खरीदे हैं.

स्थानीय एमएलसी चुनाव का कार्यक्रम

अलीगढ़-हाथरस एमएलसी सीट के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं, जो 19 मार्च तक चलेंगे.

  • 21 मार्च को जांच

  • 29 मार्च तक नाम वापसी

  • 9 अप्रैल को मतदान

  • 12 अप्रैल को मतगणना

Also Read: UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव को लेकर BJP में खींचतान शुरू, कानपुर में एक सीट पर आठ दावेदार
28 बूथ पर 3530 डालेंगे वोट

अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जनपद अलीगढ़ में 20 एवं हाथरस में 8 सहित समेत कुल 28 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं. निर्वाचन में कुल 3530 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें जनपद अलीगढ़ के 2296 एवं जनपद हाथरस के 1234 मतदाता शामिल हैं.

3530 वोटर चुनेंगे एमएलसी

अलीगढ़-हाथरस जिले के 3530 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे, जिसमें अलीगढ़ की मेयर, 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 9 नगर पंचायत अध्यक्ष, 70 नगर निगम पार्षद, 50 नगर पालिका सदस्य, 104 नगर पंचायत सदस्य, 45 जिला पंचायत सदस्य, 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 867 ग्राम प्रधान, 7 विधायक, अलीगढ़ सांसद वोट डालेंगे. हाथरस जिले के 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 54 नगर पालिका सदस्य, 7 नगर पंचायत अध्यक्ष, 84 नगर पंचायत सदस्य, 24 जिला पंचायत सदस्य, 599 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 463 ग्राम प्रधान, 3 विधायक और हाथरस सांसद वोट डालेंगे.

Also Read: MLC Election Process: विधानसभा में जो मजबूत विधान परिषद में उसी का जलवा, जानें एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया
अलीगढ़-हाथरस में बने बूथ

अलीगढ़ में नगर पंचायत कार्यालय पिलखना, नगर पंचायत कार्यालय कौड़ियागंज, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अकराबाद, नगर पंचायत कार्यालय विजयगढ़, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अतरौली, क्षेत्र पंचायत कार्यालय गंगीरी छर्रा, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिजौली, क्षेत्र पंचायत कार्यालय धनीपुर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय लोधा, क्षेत्र पंचायत कार्यालय जवां, क्षेत्र पंचायत कार्यालय खैर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय टप्पल, क्षेत्र पंचायत कार्यालय चंडौस, नगर पंचायत कार्यालय जट्टारी, क्षेत्र पंचायत कार्यालय इगलास, नगर पंचायत कार्यालय बेसवां, क्षेत्र पंचायत कार्यालय गोंडा, कन्या प्राइमरी स्कूल हरदुआगंज, नगर पंचायत कार्यालय जलाली, सेवा भवन स्थित नगर निगम कार्यालय बूथ हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version