26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh: विश्व की 1000 यूनिवर्सिटी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम, जानें शंघाई रैंकिंग के पैरामीटर

वैश्विक विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग द्वारा जारी विश्व विश्वविद्यालयों की नवीनतम रैंकिंग 2022 में, केवल 14 भारतीय संस्थानों को स्थान मिला है, जिनमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी शामिल है.

Aligarh News: वैश्विक विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (ARWU) जारी हो चुकी है. इस दौरान विश्व की 1000 यूनिवर्सिटी की जारी होने वाली शंघाई रैंकिंग में अलीगढ़ की एएमयू को भी स्थान मिला है. साल 2022 के लिए जारी रैंकिंग में 14 भारतीय संस्थानों को स्थान मिला है और उसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी शामिल है.

शंघाई रैंकिंग में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी शामिल

वैश्विक विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (ARWU), जिसे शंघाई रैंकिंग के नाम से जाना जाता है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान, मणिपाल विश्वविद्यालय, एसआरएम विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान और कलकत्ता विश्वविद्यालय को देश के विश्वविद्यालयों में 9-14 रैंक पर और 901-1000 के वैश्विक ब्रैकेट में रखा गया है.

एएमयू के वीसी प्रो तारिक मंसूर ने कहा कि, यह पूरी एएमयू बिरादरी के लिए गौरव का विषय है क्योंकि इस रैंकिंग को वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग का अग्रदूत माना जाता है. विश्वविद्यालय की रैंकिंग के लिए एएमयू समिति के अध्यक्ष, प्रो. एम. सलीम बेग ने कहा कि, दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ 1000 शोध संस्थानों में शामिल होना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है.

विश्व विश्वविद्यालयों की शंघाई अकादमिक रैंकिंग उन विश्वविद्यालयों को ध्यान में रखती है, जिनके पास फील्ड मेडलिस्ट, अत्यधिक उद्धृत शोधकर्ता, नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रकृति या विज्ञान में प्रकाशित पत्र हैं. साथ ही विज्ञान उद्धरण सूचकांक-विस्तारित द्वारा अनुक्रमित महत्वपूर्ण मात्रा में कागजात हैं और विश्वविद्यालयों के सामाजिक विज्ञान प्रशस्ति पत्र सूचकांक हैं. शंघाई विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग कुल 2000 विश्वविद्यालयों को ध्यान में रखती है और सर्वश्रेष्ठ 1000 विश्वविद्यालय को प्रकाशित करती है, उसमें ही एएमयू को जगह मिली है.

शंघाई रैंकिंग के 4 पैरामीटर होते हैं

प्रत्येक कैरी के वेटेज के साथ शंघाई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के 4 पैरामीटर होते हैं.

  • शिक्षा की गुणवत्ता

  • संकाय की गुणवत्ता

  • अनुसंधान आउटपुट

  • प्रति व्यक्ति प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें