मंदिर में हिंदू युवक समेत मुस्लिमों के हनुमान चालीसा पढ़ने में मुकदमा दर्ज, षड्यंत्र के तहत बनाया वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दिखाया गया था कि इगलास के चंदफरी गांव में श्री हनुमान मंदिर में भारतीय हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा बीच में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है, तो उसके पास में बैठ कर 12 मुस्लिम उसके पाठ को दोहरा रहे हैं, जिसमें कुछ बच्चे भी पाठ करते हुए दिख रहे हैं.
Aligarh News: अलीगढ़ के इगलास तहसील में एक हनुमान मंदिर में हिंदू युवक और अन्य मुस्लिम युवकों द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में पुलिस ने बनाए गए वीडियो को षड्यंत्र मानते हुए हनुमान चालीसा पढ़ने वाले और उसे दोहराने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
मुस्लिमों ने पढ़ी थी हनुमान चालीसा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दिखाया गया था कि इगलास के चंदफरी गांव में श्री हनुमान मंदिर में भारतीय हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा बीच में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है, तो उसके पास में बैठ कर 12 मुस्लिम उसके पाठ को दोहरा रहे हैं, जिसमें कुछ बच्चे भी पाठ करते हुए दिख रहे हैं. हनुमान चालीसा के पाठ के बाद सभी ने मिलकर जय-जय श्री राम, जय-जय श्री राम, जय हनुमान के नारे भी लगाए थे. यह वीडियो 1 मिनट 5 सेकंड का है.
हनुमान चालीसा पढ़ने वालों पर मुकदमा दर्ज
इगलास के सीओ राघवेन्द्र सिंह ने मीडिया को बताया कि इगलास के सचिन शर्मा ने एक धार्मिक स्थल पर अन्य समुदाय के लोगों को बिठाकर वीडियो बनाया गया है और स्वयं सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. जांच में पता चला है कि इन लोगों ने षड्यंत्र के तहत चुनावी फायदा लेने के लिए यह वीडियो बनाया है औ माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है. थाना इगलास में सचिन शर्मा, दीन मोहम्मद, जमील अख्तर व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट : चमन शर्मा