Loading election data...

Solar Rooftop Subsidy Yojana: घरेलू बिजली कनेक्शन लोड पर लगवाएं सोलर सिस्टम, पाएं ऐसे मुफ्त बिजली

पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये संचालित सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम योजना में उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू कनेक्शन की क्षमता के आधार पर अपनी छत पर ऑनग्रिड सोलर रुफटाप सिस्टम लगवा सकता है, जिससे उसे इतनी बिजली प्राप्त हो जाएगी कि उसके महीने का बिल बहुत कम रह जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2022 2:51 PM

Aligarh News: घरेलू विद्युत कनेक्शन पर बढ़ते लोड और बढ़ते बिजली के बिल से परेशान लोगों के लिए केंद्र सरकार सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना लेकर आई है, जिसमें घरेलू कनेक्शन के लोड के आधार पर उपभोक्ता ऑन ग्रिड सोलर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवा सकता है और 20 साल तक मुफ्त बिजली पा सकता है.

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में छत पर लगेगा सोलर सिस्टम

अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये संचालित सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम योजना में उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू कनेक्शन की क्षमता के आधार पर अपनी छत पर ऑनग्रिड सोलर रुफटाप सिस्टम लगवा सकता है, जिससे उसे इतनी बिजली प्राप्त हो जाएगी कि उसके महीने का बिल बहुत कम रह जाएगा. योजना में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अच्छा खासा अनुदान भी दिया जाता है.

ऐसे करें आवेदन और ऐसे खाते में आएगा अनुदान

घर की छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने के लिये एमएनआरई, भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. योजना के बारे में यूपीनेडा पोर्टल www.upnedasolarrooftopportal.com पर से जानकारी ली जा सकती है. अलीगढ़ में कार्यालय परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, विकास भवन अलीगढ़ से सम्पर्क किया जा सकता है, साथ ही 9415609024 एवं 9451609020 पर भी जानकारी ली जा सकती है। पोर्टल पर वैण्डर के नाम उपलब्ध है, जिससे लाभार्थी अपने वैण्डर संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म का चयन कर कर सकते हैं. संयंत्र लगने के बाद राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रानुदान संबंधित डिस्कॉम विद्युत विभाग के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में भेजे दिया जाता है.

इतनी जगह और यह डाक्यूमेंट्स चाहिए

1 किलोवाट सौर ऊर्जा के सोलर सिस्टम के लिए छत पर 10 वर्ग मीटर चाहिए होती है. सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, छत की तस्वीर जहां सोलर पैनल लगवाना है, फोन नंबर की जरूरत पड़ती है.

केंद्र और राज्य देती है इतना अनुदान

योजना में केन्द्रानुदान के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के लिये 1 से 3 किलोवाट तक रूफटॉप सोलर पावर प्लांट संयंत्र पर अनुदान 14,588 रुपये प्रति किलोवाट, 3 से अधिक 10 किलोवाट तक संयंत्रों पर 9,427 रुपये प्रति किलोवाट अनुदान दिया जाता है. राज्यानुदान में 15,000 रुपये प्रति किलोवाट एवं अधिकतम 30,000 रुपये दिये जाते हैं.

ऐसे मिलती है मुफ्त बिजली

छत पर लगाए गए सोलर सिस्टम से प्रति किलोवाट लगभग 4 यूनिट तक प्रतिदिन बिजली बनेगी और एक महीने में लगभग 120 यूनिट का विद्युत उत्पादन होगा, जिससे उपभोक्ता को 120 यूनिट बिजली मिलेगी, जिससे घर का बिल भी कम होगा. सोलर सिस्टम पर लगाया गया धन 3 से 4 वर्ष में वसूल हो जाता है, बाकी 20 से 21 साल तक मुफ्त बिजली मिलती रहती है.

बड़े स्तर पर सोलर सिस्टम लगाकर बिजली बेचने का विकल्प

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में घर पर बड़े स्तर पर सोलर रूफटॉप लगाने के लिए पहले लोकल बिजली कंपनियों से लाइसेंस लेना होगा. योजना में बिजली कंपनियों के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट साइन करने के बाद सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रति किलोवाट टोटल इन्वेस्टमेंट 60-80 हजार रुपये होगा.

Next Article

Exit mobile version