Aligarh News: रेलवे की बड़ी लापरवाही, चलती ट्रेन में यात्री की मौत बनकर आई रॉड, जांच शुरू

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ के सोमना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के सेकंड कोच की सीट पर बैठे एक यात्री की गर्दन में एक लोहे की रॉड आर- पार हो गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2022 3:07 PM

Aligarh News: ट्रेन चल रही थी, यात्री अपनी सीट पर सुकून से बैठा हुआ था, तभी अचानक एक लोहे की रॉड उड़ती हुई आई और सीट पर बैठे यात्री के गर्दन के आर-पार हो गई. यह किसी हॉलीवुड की फिल्म का सीन नहीं है, बल्कि अलीगढ़ के सोमना में चलती हुई ट्रेन की एक घटना है.

ट्रेन में मची अफरा तफरी

सुल्तानपुर निवासी हरिकेश कुमार दुबे पुत्र संतराम, थाना चांदा, गांव गोपीनाथपुर, सुल्तानपुर आज सुबह दिल्ली से सुल्तानपुर के लिए नीलांचल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था. हरिकेश कुमार ट्रेन के डिब्बे में सीट पर सुकून से बैठा हुआ था. जैसे ही ट्रेन अलीगढ़ के सोमना से होकर गुजरी, तभी एक लोहे की रॉड अचानक डिब्बे के लोहे के स्तर को पार करते हुए उसकी गर्दन के आर-पार हो गई. जिससे डिब्बा खून से लथपथ हो गया, ट्रेन में अफरा तफरी मच गई. यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया.

यात्री की मौके पर हुई मौत, जांच शुरू

लोहे की रॉड यात्री हरिकेश कुमार के गर्दन से होते हुए सिर को फाड़ते हुए निकलने से मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सुबह 8:45 पर नीलांचल एक्सप्रेस 12876 प्रयागराज मंडल के डावर-सोमना से होकर गुजर रही थी, तभी एक रॉड जनरल कोच की तरफ आया और वहां बैठे यात्री को जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई. जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से मामले की जांच चल रही है.

लोहे की रॉड जनरल कोच में पहुंची

ऐसा माना जा रहा है कि लोहे की रॉड ट्रैक पर पड़ी हुई थी, तेज रफ्तार से आती ट्रेन से वह टकराई और उसके बाद कई गुना रफ्तार से जनरल कोच के लोहे के स्तर को मारती हुई यात्री के गर्दन में जा घुसी. ऐसी संभावना नजर आ रही है कि रेलवे ट्रैक पर श्रमिकों के द्वारा कार्य किया गया होगा और लोहे की रॉड वहीं पर छूट गई होगी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version