Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में एएमयू टीचर्स एसोसिएशन यानी अमुटा के चुनाव का मामला थम नहीं रहा है. अमुटा के चुनाव स्थगित किए जाने से नाराज मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो मुजाहिद बेग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एएमयू के छात्रसंघ में उपाध्यक्ष रहे मोहम्मद नदीम अंसारी ने भी विरोध दर्ज किया है.
एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन यानी अमुटा के चुनाव को स्थगित कर दिया था. अमुटा चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर मुजाहिद बेग ने चुनाव को स्थगित करने के तत्काल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 10 सितंबर को प्रोफेसर मुजाहिद बेग ने डीन डीएसडब्ल्यू से इस्तीफा दिया था.
अमुटा चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी पद से इस्तीफा देने के बाद प्रोफेसर मुजाहिद बेग ने मीडिया को बताया कि, 10 सितंबर को डीन डीएसडब्ल्यू पद से इस्तीफा दिया था, क्योंकि कहा जा रहा था कि मुख्य चुनाव अधिकारी के पद पर रहना है तो डीएसडब्ल्यू पद से इस्तीफा दो. विगत 30 अगस्त को इंतजामियां के बड़े अधिकारी का फोन भी आया था कि चुनाव मत कराओ. अमुटा के चुनाव नियम कानूनों को ध्यान में रखकर कराए जा रहे थे, फिर भी चुनाव को स्थगित कर दिया गया. एएमयू के इंतजामियां ने सभी आरोपों को निराधार बताया है.
एएमयू के छात्र संघ में उपाध्यक्ष रहे मोहम्मद नदीम अंसारी ने प्रोफेसर चांदिनी बी के निर्विरोध महिला अध्यक्ष बनने पर मीडिया को बताया कि अमुटा के चुनाव रद्द होने की वजह सिर्फ महिला की सदारत को कबूल नहीं करना है, क्योंकि विश्वविद्यालय के पुरुष प्रोफेसर एक महिला अध्यक्ष को कैसे बर्दाश्त करेंगे. जब एक महिला हमारे देश की राष्ट्रपति बन सकती हैं, तो विश्वविद्यालय में एक महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष क्यों नहीं बन सकती?
एएमयू कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने एएमयू अधिनियम, 1920 की धारा 19(2) के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्व-अमुटा सचिवों की एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो मुख्य चुनाव अधिकारी और मानद् सचिव के साथ संविधान के अनुसार अमुटा का चुनाव कराने के तौर-तरीकों पर विचार विमर्श कर तीन दिनों के भीतर अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी. उम्मीद की जा रही है कि 3 दिनों के बाद नए मुख्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति हो सकती है.
एएमयू शिक्षक संघ एएमयूटीए, अमुटा के सदस्य कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर से मिले थे. उन्होंने वीसी को बताया था कि मतदाता सूची प्रकाशित नहीं की गई और वार्षिक आम सभा की बैठक का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया. इसलिए अमुटा के चुनाव को स्थगित किया गया.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़