Aligarh News: अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय( AMU) की प्रतिष्ठा में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय को हाल ही में जारी टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 में 301-400 रैंक स्लाट के तहत आने वाले शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है..
हाल ही में जारी टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 में एएमयू के 7 डिपार्टमेंट को स्थान दिया गया है. इस दौरान सामाजिक विज्ञान संकाय को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 में 301-400 रैंक स्लॉट में रखा गया है. जबकि, जीव विज्ञान संकाय को 401-500 स्लॉट में और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय को 501-600 स्लॉट में रखा गया है.
इसके अलावा बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स और क्लिनिकल एंड हेल्थ स्टडीज के अध्ययन के लिए 501-600 स्लॉट में स्थान मिला है. कंप्यूटर साइंस स्टडीज और फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंस को 601-800 स्लॉट में रखा गया है.
एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि, एक प्रमुख सार्वजनिक विश्वविद्यालय के रूप में एएमयू का मिशन जनता की भलाई के लिए बदलाव लाना है. टाइम्स हायर एजुकेशन की वैश्विक विश्वविद्यालय विषयवार रैंकिंग में विश्वविद्यालय को स्थान मिलना हमारे शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के प्रतिस्पर्धात्मक प्रयासों को दर्शाता है.
हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग 2023 जारी की गई हैं. रैंकिंग में आईआईएस बैंग्लोर को 251-300 रैंक मिली है. इंडिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में एएमयू को जगह नहीं मिली है.
1.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज, बैंग्लोर
2. जेएसएस उच्च शिक्षा और अनुसंधान अकादमी
3. जेएसएस उच्च शिक्षा और अनुसंधान अकादमी
4. अलगप्पा विश्वविद्यालय
5. महात्मा गांधी विश्वविद्यालय
6. आईआईटी रोपड़
7. अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद
8. जामिया मिलिया इस्लामिया
9. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज
10. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़