Loading election data...

Aligarh News: ADA ने पास किया करोड़ों का बजट, अब नक्शा पास कराना हुआ और महंगा

एडीए ने घर और व्यावसायिक भवन का नक्शा पास कराने की शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है. एडीए ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 141 करोड़ 22 लाख 50 हजार का बजट भी पास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2022 2:32 PM

Ailgarh News: मंहगाई का असर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण यानी एडीए पर भी दिखने लगा है. एडीए ने घर और व्यावसायिक भवन का नक्शा पास कराने की शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है. एडीए ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 141 करोड़ 22 लाख 50 हजार का बजट भी पास किया.

141 करोड़ 22 लाख 50 हजार का एडीए ने बजट पास

मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (ADA) की 80वीं बोर्ड बैठक में शहर के सुनियोजित विकास और आवश्यकता अनुरूप कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृति करने पर सहमति प्रदान की गयी. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 141 करोड़ 22 लाख 50 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया गया.

नक्शा पास कराना हुआ मंहगा

दरअसल, अब एडीए से नक्शा पास कराना मंहगा हो गया है. घर और व्यावसायिक भवन के नक्शा पास कराने की शुल्क में बढ़ोतरी की गई. पहले जहां 1 वर्ग मीटर में 866 रुपए खर्च होते थे, वहीं अब 933 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से व्यय करना होगा. नगरीय विकास प्रभार जहां प्रति वर्ग मीटर पर 175 रुपए का खर्च आता था, वहीं अब 184.50 रुपए का खर्च आएगा. अलोकप्रिय भवनों की दरों को यथावत रखा गया है.

ट्रांसपोर्ट नगर के लिए शेष जमीन खरीदी जाएगी

बोर्ड बैठक में बताया गया कि अलीगढ़ में ट्रांसपोर्टनगर निर्माण के लिये आगामी 10 दिन में अवशेष भूमि का क्रय कर लिया जाएगा एवं 15 दिन में बैठक कर ट्रांसपोर्टनगर के सुनियोजित विकास के लिये सुझाव प्राप्त किये जाएंगे.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

एडीए की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए एडीए के बजट, बाह्य विकास शुल्क, आन्तरिक विकास शुल्क, मलवा शुल्क और निरीक्षण दरों में संशोधन संबंधी विचार विमर्श, प्राधिकरण द्वारा संचालित आवासीय योजनाओं के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए आवासीय भूमि दरों और भवनों का मूल्य यथावत रखे जाने, ट्रांसपोर्ट नगर योजना के नियोजन, अभिकल्पन और डीपीआर तैयार करने, प्राधिकरण में आउटसोर्स से कम्प्यूटर आपरेटर, माली, बेलदार, हैल्पर, मेट, गार्ड, ड्राइवर का पारिश्रमिक बढ़ाए जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version