Aligarh News: अलीगढ़ में कुत्ते की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

अलीगढ़ में कुत्ते की डंडे से पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 11:03 AM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके में एक कुत्ते की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया, घटना जब शहर में चर्चा का विषय बन गई, तो पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जांच में 2 लोगों को दोषी पाया गया

दरअसल, 31 जनवरी को अलीगढ़ के क्वार्सी थानां इलाके में एफएम टॉवर के पास रेनबो रूफ 2 में गार्ड श्याम लाल और सफाई कर्मचारी सुभाष ने एक कुत्ते को घेरकर, उसके सिर पर डंडे से हमला कर पीट-पीटकर हत्या कर दी. 8 फरवरी को जीव दया फाउंडेशन के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी हुई. कोई सबूत न होने पर पहले जांच कराई गई. जांच में 2 लोगों को दोषी पाया गया.

मामले में 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज

जीव दया फाउंडेशन की अध्यक्ष शर्मिला सेजवाल ने क्वार्सी थाने में गार्ड श्याम लाल और सफाई कर्मचारी सुभाष के खिलाफ जीव जंतु का वध करने की तहरीर दी. पुलिस ने श्याम लाल और सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. आरोपित सुभाष का कबूलनामा और कॉल रिकोर्डिंग मिली है. जिसमें सुभाष ने स्वीकारा है कि कुत्ता काटने के लिए आ रहा था. कुत्ता पागल है, इसलिए उसके डंडा मारा गया और वह मर गया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Exit mobile version