Aligarh News: होली से पहले मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई, 28 दुकानदारों पर 5.56 लाख का जुर्माना

अलीगढ़ में होली से पहले खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए 28 मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. एडीएम सिटी न्यायालय ने मिलावटखोरों पर 5.56 लाख का जुर्माना लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2022 4:42 PM
an image

Aligarh News: होली का पर्व नजदीक आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में अलीगढ़ प्रशासन भी ऐसे लोगों पर नजर बनाए बनाए हुए है. अलीगढ़ जनपद के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर मिलावटखोरी का काम चल रहा है. होली पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए 28 मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.56 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

मिलावटखोरों पर भारी जुर्माना

जनपद में खाद्य पदार्थों की मिलावट को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसको लेकर के एडीएम सिटी न्यायालय ने मिलावट करने पर 28 मिलावटखोरों के खिलाफ 5.69 का जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया है. एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल के न्यायालय ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने पर 28 व्यक्ति एवं फर्मों पर 5.56 लाख का जुर्माना लगाया है.

मैसर्स क्वालिटी ट्रेडर्स पर 50 हजार का जुर्माना

इगलास के सत्य नगर निवासी अरुण कुमार पर 15 हजार, घुड़ियाबाग के अमर बंसल पर 20 हजार, ताला नगरी के मैसर्स क्वालिटी ट्रेडर्स पर 50 हजार, मैरिस रोड के हरिओम नगर निवसी चारुल, सेंटर प्वाइंट स्थित राजीव कुमार जलाली पर 50 हजार, बांकनेर के गोपाल सिंह पर 11 हजार, तारापुर निवासी नौनिहाल सिंह पर 12 हजार, जयगंज निवासी मुनेस कुमार पर आठ हजार, नगला मसानी भूदेव प्रसाद शर्मा पर 25 हजार, संजय गांधी कालोनी निवासी ब्रह्म देव पर दो मामलों में 11 व 12 हजार, जीवीएम माल रामघाट रोड निवासी अजय सिंह पर 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

इन इलाकों में भी लगा जुर्माना

इसके साथ ही जीवीएम माल फर्म बीकानेर वाला पर सात हजार, जयगंज निवासी चंद्रशेखर पर छह हजार, चंडौस निवासी ओम गुप्ता पर 15 हजार, बरेली के शाहजहांपुर रोड निवासी अंबे शक्ति फूड्स पर 80 हजार, पिसावा निवासी श्री राधारानी ट्रैटर्स पर 50 हजार, संजय गांधी कालोनी निवासी जगदीश कुमार पर 15 हजार, जवां निवासी चंद्रवीर सिंह पर छह हजार, हाथरस रोड इगलास निवासी मोर मुकुट पर आठ हजार का जुर्माना लगाया है.

अतरौली  में मिलावटखोरों पर जमकर कार्रवाई

अतरौली के नरौली आकापुर निवासी किशन सिंह पर 12 हजार, दोदपुर गरीब मंजिल निवासी फैजान माजिद पर छह हजार, गुरुद्वार रोड घनश्यामपुरी निवासी किशन कुमार पर आठ हजार, इगलास के पडीस निवासी भूरा पर आठ हजार, टप्पल के तकीपुर निवासी नरेंद्र चौधरी पर 15 हजार, अतरौली के भोलागढ़ निवासी धर्मपाल पर छह हजार व भोला नगर रामघाट रोड निवासी वेदवटी फूड पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Exit mobile version