19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी विधायक के समर्थकों ने टोल कर्मियों से की मारपीट, 2 गिरफ्तार, MLA ने की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे के गभाना टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से मारपीट के मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़ने वाले अलीगढ़ के छर्रा विधानसभा से भाजपा विधायक के समर्थक हैं.

Aligarh News: अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे के गभाना टोल प्लाजा पर 5 जनवरी की रात में गाड़ी ने टोल बैरियर तोड़ दिया था, साथ ही गाड़ी में सवार लोगों ने टोल कर्मियों से मारपीट भी की थी. मामले में तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए 2 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बैरियर तोड़ने वाले अलीगढ़ के छर्रा विधानसभा से भाजपा विधायक के समर्थक हैं.

टोल कर्मियों को पीटने वाले 2 लोग गिरफ्तार

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि, गभाना टोल के टोल कर्मी सोमवीर ने तहरीर दी थी कि, बुधवार रात में एक स्कार्पियो ने बिना टोल चुकाए बैरियर तोड़ दिया. गाड़ी से निकलकर लोगों ने टोल कर्मियों से अभद्रता और मारपीट की. थाना गभाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के कपिल विहार निवासी मोहित शर्मा और क्यामपुर निवासी जसवीर शामिल हैं. दोनों से पूछताछ चल रही है.

छर्रा विधायक के समर्थक हैं मारपीट करने वाले

टोल प्लाजा के मैनेजर मुकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि गाजियाबाद की ओर से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आई थी, जिस पर भाजपा के झंडे लगे थे. गाड़ी में 4-5 लोग बैठे थे. उन्होंने टोल भी नहीं चुकाया और बैरियर भी तोड़ दिया, साथ ही टोलकर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट की.

विधायक रवेंद्रपाल सिंह बोले निष्पक्ष करें कार्रवाई

छर्रा विधायक रवेंद्रपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना निंदनीय है. गभाना के भीमपुर में धान की कटाई हो रही थी, मेरी गाड़ी से ड्राइवर मजदूरों को छोड़ने गया था. लौटते समय यह घटना हुई. एसपी सिटी से कह दिया गया है कि निष्पक्ष कार्रवाई करें, अगर मारपीट करने वाले पकड़ में नहीं आते तो मैं पकड़वाउंगा.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लोडर के पीछे एक गाड़ी आ रही थी. लोडर के जाने के बाद गाड़ी नहीं रुकी और बैरियर को तोड़ती हुई आगे निकल गई, एक टोल कर्मी बैरियर को सही करने लगा. तभी गाड़ी में से कुछ लोग उतर कर टोलकर्मियों के साथ हाथापाई करने लगे. कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें