Aligarh News: 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या

पूछताछ पर अभियुक्ता कमलेश ने बताया कि वह गांव के ही नीरज पुत्र सुखवीर से प्यार करती थी, और कमलेश उपरोक्त ने अपने पति करूआ को मारने के लिये जितेन्द्र उर्फ जीतू को एक लाख रुपये तय किये थे, जिसमें से 15000 रुपये एडवांस दिये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2022 8:33 PM

Aligarh News: अलीगढ़ की इगलास पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा था. पत्नी और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है, प्रेमी फरार है.

पत्नी और हत्यारा गिरफ्तार

अलीगढ़ की थाना इगलास पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज सुबह 6.24 बजे बेसवां चौराहे से 10 कदम दूर गोरई की तरफ से अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू प्रकाश व मृतक की पत्नी कमलेश देवी निवासी सूरजा कारौली थाना इगलास को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर नं HR29 A471 व हत्या करने के लिये दिये गये रुपये में से शेष बचे 10450 रूपए सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ऐसे कराई पति की हत्या

पूछताछ पर अभियुक्ता कमलेश ने बताया कि वह गांव के ही नीरज पुत्र सुखवीर से प्यार करती थी, और कमलेश उपरोक्त ने अपने पति करूआ को मारने के लिये जितेन्द्र उर्फ जीतू को एक लाख रुपये तय किये थे, जिसमें से 15000 रुपये एडवांस दिये थे. अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू उपरोक्त द्वारा मृतक पति करूआ को पहले शराब पिलाई बाद में मोटर साईकिल से ले जाकर बांस फतेली बम्बा में धक्का दे दिया, जिससे पति करूआ की मृत्यु हो गयी तथा पहचान छुपाने के लिये मृतक के सारे कपड़े उतार कर बम्बे के पास झाडियों में छुपा दिये थे. इस सम्बन्ध में वादी देवेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम सूरजा कारौली, थाना इगलास द्वारा कमलेश पत्नी करूआ, नीरज पुत्र सुखवीर सिंह निवासीगण ग्राम सूरजा कारौली, थाना इगलास के विरूद्ध पजीकृत कराया था. नामजद अभियुक्त नीरज फरार है. अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू व अभियुक्ता कमलेश देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version