Aligarh News: सर्दियां शुरू होते ही अलीगढ़ वासियों को नुमाइश का इंतजार रहता है. दिसंबर, जनवरी, फरवरी में नुमाइश का आयोजन किया जाता है. इस बार अलीगढ़ की नुमाइश 29 जनवरी से 22 फरवरी तक लगेगी. अलीगढ़ की आन-बान-शान को परिलक्षित करने वाली राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानी का आयोजन इस बार 25 दिन के लिए किया जाएगा नुमाइश 29 जनवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक लगेगी. डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कलैक्ट्रेट सभागार में नुमाइश कार्यकारणी एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक में इसकी घोषणा की. साथ ही, सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं.
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने नुमाइश की युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन से पूर्व सभी टेण्डर प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाएं. नुमाइश आयोजन में मितव्ययता का पूरा ध्यान रखा जाए, अनावश्यक कार्यों पर फिजूलखर्ची बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने कृष्णांजलि नाट्यशाला समेत अन्य जर्जर एवं गिरासू स्थानों का 3 दिन में टैक्नीकल टीम द्वारा निरीक्षण कराते हुए सपोर्टिंग बीम या अन्य विकल्प तलाशने के निर्देश दिये. डीएम ने एसडीएम कोल से कहा कि तहसील परिसर के बराबर खाली स्थान पर स्मार्ट सिटी द्वारा रखे गये सामान को हटवाते हुए नुमाइश से सम्बन्धित तैयारियां शुरू की जाएं. गांधी प्रतिमा से मित्तल द्वार रोड पर सीसी रोड बनाये जाने के लिये पीडब्लूडी को प्रस्ताव दिये जाने के निर्देश दिये. एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रदर्शनी आयोजन की अवधि में प्रदर्शनी परिसर में 1 कोतवाली, 5 थाने, 9 पुलिस चौकी एवं 1 नियन्त्रण कक्ष समेत 2 स्थानों पर अग्निशमन कक्ष स्थापित किये जाएंगे. यातायात डायवर्जन, सीसीटीवी कैमरे, डॉग स्कॉड, पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी.
रिपोर्ट : चमन शर्मा