Aligarh Panchayat by-election: अलीगढ़ में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए. 2 बीडीसी व 7 ग्राम पंचायत सदस्यों की विजय श्री मिली. 26 सदस्यों का निर्विरोध चुने गए, जबकि 7 अभी भी रिक्त रह गए. 2 बीडीसी व 7 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना पूरी हो गई.
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि गंगीरी ब्लॉक में बूढ़ा गांव से रजनी यादव, टीकरी से योगेश यादव बीडीसी बने. टप्पल के नागल कलां से बच्चू सिंह, नीलम देवी, प्रेमचंद, रूप सिंह, देवपाल, सुधा, गायत्री ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए. 38 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 26 की निर्विरोध जीते हैं, परंतु 7 ग्राम पंचायत सदस्यों पर किसी ने भी नामांकन नहीं किया था. यहां फिर से उपचुनाव के बाद 5वीं बार उपचुनाव कराए जाएंगे.
अलीगढ़ जनपद में 42 पदों के लिए उप चुनाव हुए. क्षेत्र पंचायत सदस्यों में धनीपुर के बरौठा, गंगीरी के बूढा गांव व टिकरी, बिजौली के पीढ़ौल महमूदपुर में उपचुनाव हुए. साथ ही अकराबाद, अतरौली, चंडौस, बिजौली, गंगीरी, जवां, धनीपुर, लोधा, टप्पल ब्लॉक की पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए उपचुनाव हुए.
अलीगढ़ में टप्पल के नगला कलां में ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 1 साल में 4 बार वोट पड़ चुके हैं. ग्राम पंचायत में 13 सदस्य हैं पहली बार के चुनाव में 2 तिहाई सदस्यों का बहुमत नहीं हो पाया था. ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए थे. दूसरी बार उपचुनाव में 7 सदस्यों के पर्चे खारिज हो गए थे. तीसरी बार उपचुनाव में नवनिर्वाचित 13 में से 7 सदस्यों ने शपथ नहीं ली थी. अब चौथी बार 7 खाली पदों के लिए चुनाव हुए.
रिपोर्ट : चमन शर्मा