अलीगढ़ में शराबी और जुआरियों की अब खैर नहीं, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन शुद्धी, पहले दिन 518 पर गिरी गाज

अलीगढ़ के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 50 जगह चिन्हित कर पुलिस ने ऑपरेशन शुद्धी शुरू किया. इस दौरान चिन्हित जगहों पर खुले में शराब पीने वाले, रंगबाजी दिखाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने और छेडखानी आदि करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2022 12:39 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में सार्वजनक स्थानों पर शराब पीने, रंगबाजी दिखाने, जुआ खेलने, स्टंट करने और छेडखानी करने वालों की अब खैर नहीं होगी. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने के लिए शहर में ऑपरेशन शुद्धी शुरू किया गया है. इस क्रम में पहले दिन 518 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

अलीगढ़ में शुरू हुआ ऑपरेशन शुद्धी

अलीगढ़ के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 50 जगह चिन्हित कर पुलिस ने ऑपरेशन शुद्धी शुरू किया. ऑपरेशन शुद्धी चिन्हित जगहों पर खुले में शराब पीने वाले, रंगबाजी दिखाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेडखानी आदि करने वालों के खिलाफ धारा 34 पुलिस एक्ट, धारा 290 भादवि, धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई.

पहले दिन 518 पर हुई कार्रवाई

अलीगढ़ पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित 50 जगहों पर 518 लोगों पर विधिक कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस एक्ट की धारा 34 में 146 लोगों पर, जबकि भादवि की धारा 290 में 110 पर, सीआरपीसी की धारा 151 में 89 पर और मोटर व्हीकल एक्ट में 173 लोगों के चालान काटे गए.

शहर में इन जगहों पर हुई कार्रवाई

1. धनीपुर मण्डी आसपास चौकी धनीपुर थाना महुआखेड़ा

2. तस्वीर महल चौराहा के पास ठेका चौकी भमोला थाना सिविल लाइन

3. रेलवे स्टेशन के आस-पास का क्षेत्र चौकी अतरौली गेट थाना सिविल लाइन

4. सारसौल बस स्टैण्ड के आस-पास चौकी आईटीआई थाना बन्नादेवी

5. पुराना बस अड्डा के आस-पास चौकी रोडवेज थाना गांधीपार्क

6. कठपुला पुल के आस-पास चौकी रसलगंज थाना बन्नादेवी

7. सुरक्षा विहार तिराहा चौकी आईटीआई थाना बन्नादेवी

8. कबरकुत्ता के सामने नई रेलवे बिल्डिंग चौकी रेलवे रोड थाना बन्नादेवी

9. नगला मान सिंह पुलिया चौकी डोरीनगर थाना गांधीपार्क

10. नगला पटवारी क्षेत्र चौकी नगला पटवारी थाना क्वार्सी

11. ओलएफ स्कूल के सामने एडीए का खाली प्लाट चौकी किशनपुर थाना क्वार्सी

12. मधेपुरा तिराहे के पास देशी शराब का ठेका चौकी अतरौली गेट थाना सिविल लाइन

13. तुर्कमान गेट देशी शराब का ठेका चौकी तुर्कमान गेट थाना कोतवाली नगर

14. खैर रोड पेट्रोल पम्प से पहले अंग्रेजी व देशी शराब ठेका चौकी जलालपुर, थाना रोरावर

गांव में इन जगहों पर हुई कार्रवाई

1. जलाली मोड कस्बा चौकी जलाली, थाना हरदुआगंज

2. छर्रा अड्डा,चौकी कस्बा अतरौली, थाना अतरौली

3. अलीगढ़ अड्डा कस्बा अतरौली, थाना अतरौली

4. गोरई मोड कस्बा हल्का थाना गौण्डा

5. इगलास चौराहा अलीगढ़ मथुरा रोड हल्का कस्बा इगलास, थाना इगलास

6. मथुरा रोड के पास गंदा नाला चौकी आसना, थाना मडराक

7. पिलखना चौराहा, चौकी पिलखना थाना अकराबाद

8. सीहोर बंबा चौकी पनैठी, थाना अकराबाद

9. बरला मोड हल्का प्रथम, थाना बरला

10. आलमपुर भट्ठे के पास हल्का परौरी, थाना विजयगढ़

11. गंगीरी चौराहा के हल्का द्वितीय, थाना गंगीरी

12. फौजी ढाबा के आसपास हल्का प्रथम, थाना दादों

13. जरतौली मोड़ चौकी जट्टारी, थाना टप्पल

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version