पुलिस कुश्ती में 90 पदक जीतकर अलीगढ़ बना चैंपियन, कासगंज रहा सबसे फिसड्डी

8 जिलों के 244 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम... अलीगढ़ के अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 वीं अंतर्जनपदीय आगरा जोन कुश्ती क्लस्टर प्रयोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2022 6:32 PM

Aligarh News: अलीगढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 8 जिलों के 244 खिलाड़ियों ने 14 वीं अंतर्जनपदीय आगरा जोन कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अलीगढ़ जिले ने सर्वाधिक 90 पदक जीतकर चैंपियन का खिताब हासिल किया. मथुरा दूसरे, आगरा पांचवें और कासगंज ने सबसे अंतिम स्थान प्राप्त किया.

8 जिलों के 244 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

अलीगढ़ के अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 वीं अंतर्जनपदीय आगरा जोन कुश्ती क्लस्टर प्रयोगिता का आयोजन किया गया. अलीगढ़, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, हाथरस, कासगंज जिलों के 244 पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, आर्म रेसलिंग, बॉडीबिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग म प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया.

अलीगढ़ को मिले सर्वाधिक पदक 

अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में 48 स्वर्ण 42 रजत समेत 90 पदक लेकर चैंपियन के खिताब पर कब्जा कर लिया. अलीगढ़ के एसएसपी द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों को पूर्व से ही सेलेक्ट कर प्रशिक्षित किया गया था, फलस्वरुप अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने भारी मात्रा में पदक प्राप्त किए.

अन्य जिलों को मिले इतने पदक…

पुलिस कुश्ती में जहां अलीगढ़ ने सर्वाधिक 90 पदक जीते, तो वहीं कासगंज जिला सबसे कम 4 पदक ही जीत पाया. मथुरा दूसरे स्थान और एटा तीसरे स्थान पर रहा.

– जनपद अलीगढ़- 90 पदक, 48 स्वर्ण व 42 सिल्वर

– जनपद मथुरा- 54 पदक, 35 स्वर्ण व 19 सिल्वर

– जनपद एटा- 17 पदक, 13 स्वर्ण व 4 सिल्वर

– जनपद फिरोजाबाद-12 पदक, 5 स्वर्ण व 7 सिल्वर

– जनपद आगरा- 14 पदक, 3 स्वर्ण व 11 सिल्वर

– जनपद मैनपुरी- 12 पदक, 5 स्वर्ण व 7 सिल्वर

– जनपद हाथरस- 10 पदक, 3 स्वर्ण व 7 सिल्वर

– जनपद कासंगज- 4 पदक, 2 स्वर्ण व 2 सिल्वर

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version