Loading election data...

अलीगढ़ में हवा को जहर घोल रहीं सीमेंट फैक्ट्रीज, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने थमाया 3 नामी फैक्ट्री को नोटिस

अलीगढ़ के हरदुआगंज के कासिमपुर में 3 सीमेंट फैक्ट्रियां चल रही हैं. पिछले महीने ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक, जेके सीमेंट, मंगलम सीमेंट के खिलाफ वायु प्रदूषण करने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी. जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2022 6:30 PM

Aligarh News: जहां एक और नामी सीमेंट फैक्ट्री अलीगढ़ में अपनी यूनिट चलाकर अलीगढ़ वासियों को रोजगार दे रही हैं, वहीं वे नामी सीमेंट फैक्ट्री अलीगढ़ की हवा को गंदा भी कर रही हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अलीगढ़ की 3 नामी सीमेंट फैक्ट्री को वायु प्रदूषण करने पर नोटिस थमा दिया है. 15 दिन में जवाब दाखिल न करने पर फैक्ट्री बंद भी हो सकती हैं.

ग्रामीणों ने की थी शिकायत

अलीगढ़ के हरदुआगंज के कासिमपुर में 3 सीमेंट फैक्ट्रियां चल रही हैं. पिछले महीने ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक, जेके सीमेंट, मंगलम सीमेंट के खिलाफ वायु प्रदूषण करने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी. जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच की. जांच में मिले तथ्यों से तीनों सीमेंट फैक्ट्रियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चाबुक चल गया.

सामान्य से 3 गुना मिला वायु में जहर

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलीगढ़ क्षेत्रीय अधिकारी डॉ जेपी सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि जुलाई महीने में सीमेंट फैक्ट्रियों के खिलाफ शिकायत हुई थी. सबसे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की जांच की गई, जहां पर वायु प्रदूषण पाया गया. उसके बाद मंगलम व जेके सीमेंट के फैक्ट्रियों की भी जांच की गई, वहां भी वायु में गुणवत्ता नहीं मिली. सामान्य तौर पर वायु गुणवत्ता यानी एक्यूआई देखें तो 100 माइक्रोग्राम घन मीटर होना चाहिए, जबकि जांच में एक्यूआई 250 से 300 माइक्रोग्राम घन मीटर तक पाया गया.

15 दिन में देना होगा जवाब

अलीगढ़ में हुई जांच की रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भेजी गई. लखनऊ मुख्यालय ने अलीगढ़ की अल्ट्राटेक, जेके सीमेंट व मंगलम सीमेंट की इकाइयों को शो कॉज नोटिस जारी कर दिए. तीनों से 15 दिन में जवाब दाखिल करने को कहा गया है. 15 दिन में जवाब दाखिल न करने की स्थिति में इकाइयों के लिए बंदी आदेश की संस्तुति भी की जाएगी.

Also Read: अलीगढ़ की कानून-व्यवस्था पर प्रशासन की नजर, डेढ़ साल से एक थाने में तैनात 26 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version