Aligarh News: अलीगढ़ में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने की कार्य योजना को डीएम ने अंतिम रूप दिया है. अमृत महोत्सव के अंतर्गत अलीगढ़ में 1 अगस्त को असहयोग आंदोलन का आरंभ सेल्फी पॉइंट और फोटो गैलरी से किया जाएगा. जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बताया कि श्री टीकाराम इंटर कालेज में 1 अगस्त को असहयोग आंदोलन का आरंभ के अंतर्गत दोपहर 12 बजे स्वतंत्रता सेनानियों की याद में फोटो गैलरी एवं सेल्फी पॉइंट लगाया जाएगा. जहां कोई भी आजादी की पुरानी यादों को ताजा कर सकेगा और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकेगा.
11 से 17 अगस्त को ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ के रूप में मनाया जाएगा. इसके अन्तर्गत पूरे अलीगढ़ में 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जाएगा. अलीगढ़ में 5 लाख 46 हजार राष्ट्रध्वज फहराए जाएंगे. सभी भवनों, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, वाणिज्यिक-औद्योगिक इकाइयों अन्य प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर ध्वजारोहण होगा. ‘हर घर तिरंगा’ के महा आयोजन से आमजन को जोड़ने के लिए तिरंगा बांटने की विशाल योजना बनाई गई है. लोगों को झण्डा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राशन की दुकानों, ग्राम पंचायत भवनों, जनसेवा केन्द्रों, तहसील, ब्लॉक मुख्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और पेट्रोल पम्प, एलपीजी सेण्टरों, जिलों के विकास भवन, नगर निगम, नगर पालिका, अर्बन लोकल बॉडी, विकास प्राधिकरण, सिविल डिफेंस से वितरित कराया जाएगा. झण्डा स्थानीय स्तर पर स्वयं सहायता समूह एवं केंद्रीकृृत प्रणाली द्वारा एमएसएमई के माध्यम से प्रति झंण्डा 21 रुपये निर्धारित किया गया है.
रिपोर्ट : चमन शर्मा