Aligarh News: बारात में अंडे फेंकने वाले 4 गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज ने कर दिया खुलासा
अलीगढ़ के टप्पल थाना अंतर्गत नूरपुर गांव में दो बहनों की बारात पर अंडे फेंकने का मामला सामने आया था. पुलिस ने आपरेशन प्रहार के तहत नूरपुर प्रकरण में बारात पर अंडे फेंकने वाले 4 लोगों को अरेस्ट किया है, जिसमें अंसार, अमजद, शाहिद, शाहरुख हैं. कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया है.
Aligarh News: दो बहनों की बारात में दूल्हे और बारातियों पर अंडे फेंकने के मामले पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि अंडा बारातियों पर नहीं, बल्कि पास से गुजर रहे एक व्यक्ति को लगा था.
पूरे गांव में शांति व्याप्त
अलीगढ़ के टप्पल थाना अंतर्गत नूरपुर गांव में दो बहनों की बारात पर अंडे फेंकने का मामला सामने आया था. पुलिस ने आपरेशन प्रहार के तहत नूरपुर प्रकरण में बारात पर अंडे फेंकने वाले 4 लोगों को अरेस्ट किया है, जिसमें अंसार, अमजद, शाहिद, शाहरुख हैं. कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया है. पुलिस वालों द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद यह सामने आया कि अंडा बारातियों को नहीं लगा था, बल्कि बगल से गुजर रहे अजहरुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन को लगा था. नूरपुर गांव में सुरक्षाबल तैनात है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू हो गई है. पूरे गांव में शांति व्याप्त है.
यह है मामला
7 जुलाई को अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में नूरपुर गांव के राजू उर्फ राजवीर के भाई धर्म सिंह पुत्र मिहिलाल की 2 बेटियों की शादी एक ही मंड़प में होनी थी. बड़ी बेटी बबीता की बारात दनकौर के गांव अच्छेजा से व छोटी बेटी नीलम की बारात दनकौर के गांव खेरली भाव से आई. देर रात बारात चढ़ी. एक बारात तो आगे निकल गई, दूसरी बारात नूरपुर अटारी रोड पर रह गई थी. बारात जैसे ही गांव के फतेह मोहम्मद के घर के पास पहुंची, उससे पहले ही ऊपर छत से कुछ लोगों ने दूल्हे की बग्गी पर अंडे बरसाए. अचानक अंडों की बारिश से बारातियों में हंगामा शुरू हो गया. इस व्यवहार का विरोध करने पर बारातियों से अभद्रता की गई. बारातियों से जातिसूचक शब्द कहे गए थे.
रिपोर्ट : चमन शर्मा