Loading election data...

Valmiki Jayanti: अलीगढ़ में आज लागू रहेगा रूट डायवर्जन, महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा में निकलेंगी 125 झांकी

शोभायात्रा मोहल्ला शिशियापाड़ा से शाम 5 बजे प्रारम्भ होकर आगरा रोड मॉमू भॉजा मीरूमल चौराहा,पत्थर बाजार बारहद्वारी,सराय हकीम, ढपरा रोड, रेलवे रोड माल गोदाम तिराहा गांधीपार्क बस अडडा, दुबे पडाव चौराहा, डीएस कालेज, रामलीला मैदान के बाल्मीकि मन्दिर पर पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2022 11:07 AM

Aligarh News: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आज अलीगढ़ में सुबह से ही वाल्मीकि समाज के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन होगा. शहर में 5 से 7 किलोमीटर की लंबी शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 125 झांकियां और 35 बैंड होंगे. महर्षि बाल्मीकि शोभा यात्रा को लेकर अलीगढ़ में रूट डायवर्ट किया गया है.

आज दोपहर 3 बजे से लागू होगा बदलाव

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आज शहर में 5 से 7 किलोमीटर की लंबी महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 125 झांकियां और 35 बैंड होंगे. शोभायात्रा मोहल्ला शिशियापाड़ा से शाम 5 बजे प्रारम्भ होकर आगरा रोड मॉमू भॉजा मीरूमल चौराहा,पत्थर बाजार बारहद्वारी,सराय हकीम, ढपरा रोड, रेलवे रोड माल गोदाम तिराहा गांधीपार्क बस अडडा, दुबे पडाव चौराहा, डीएस कालेज, रामलीला मैदान के बाल्मीकि मन्दिर पर पहुंचेगी. यह व्‍यवस्‍था दोपहर 3 बजे से लेकर के महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा के समापन तक लागू की गई है. इस बीच महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा को देखते हुए मानिक चौक तिराहे से कम्पनीबाग चौराहे तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा.

बाहरी क्षेत्र से आने वाली गाड़‍ियां

  • बोनेर तिराहा की तरफ से एटाचुंगी चौराहा से शहर गॉधीपार्क बस अडडा की तरफ आने वाले सभी वाहन बोनेर तिराहा से जाएंगे.

  • सारसोल चौराहा की तरफ से गॉधीपार्क बस अडडा की तरफ आने वाले सभी वाहन सारसौल चौराहा से जाएंगे.

  • अतरौली, रामघाट रोड की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाले सभी वाहन क्वार्सी चौराहा से जाएंगे.

  • मथुरा की तरफ से सासनीगेट चौराहा से गाधीपार्क बस अडडा की तरफ आने वाले सभी वाहन मथुरा रोड मथुरा पुल के नीचे से नए बाईपास से जाएंगे.

  • आगरा की तरफ से सासनीगेट चौराहा से गाधीपार्क बस अडडा की तरफ आने वाले सभी वाहन आगरा रोड आगरा पुल के नीचे से नए बाईपास से जाएंगे.

अंदर शहर में ऐसे रहेगा रूट डायवर्ट

  • शोभायात्रा प्रारम्भ होने के समय मानिक चौक तिराहा से कम्पनीबाग चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित

  • कम्पनीबाग चौराहा से मदारगेट चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित

  • शोभायात्रा बारहद्वारी चौराहा पर पहुंचने पर रसलगंज चौराहा से बारहद्वारी चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित

  • शोभायात्रा रेलवे रोड पर पहुंचने पर कवर कुत्ता तिराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित

  • शोभायात्रा कवर कुत्ता तिराहा पर पहुंचने पर रसलगंज चौराहा से गॉधीपार्क बस अडडा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित

  • शोभायात्रा कवर कुत्ता तिराहा पर पहुंचने पर कम्पनीबाग से कवर कुत्ता तिराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित

  • शोभायात्रा दुबे पड़ाव चौराहा पर पहुंचने पर महाजन पैलेस, मीनाक्षी पुल से दुबे पड़ाव चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित, यह वाहन मीनाक्षी पुल के नीचे से जाएंगे.

  • शोभायात्रा का दुबे पड़ाव चौराहा पर पहुंचने पर नोरंगाबाद पुल की तरफ से दुबे पड़ाव चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित, यह नोरंगाबाद पुल के नीचे से जाएंगे.

Also Read: अलीगढ़ वासियों को अब घर बैठे मिलेगा समस्या का समाधान, इन नंबर पर WhatsApp करें शिकायत, तत्काल होगा एक्शन

Next Article

Exit mobile version