Route Diversion in Aligarh: गणपति विसर्जन को लेकर अलीगढ़ में ट्रैफिक अलर्ट, दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन
Route Diversion in Aligarh: अलीगढ़ में गणपति प्रतिमा स्थापना के बाद अब मूर्ति विसर्जन के लिए श्रद्धालु आज से ही जाना शुरू हो गए हैं. ऐसे में वाहन और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अलीगढ़ में आज और कल रूट डायवर्जन किया गया है.
Aligarh News: गणेश चतुर्थी महोत्सव के उपलक्ष्य में गणपति प्रतिमा स्थापना के बाद अब मूर्ति विसर्जन के लिए श्रद्धालु आज से ही जाना शुरू हो गए हैं. ऐसे में वाहन और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अलीगढ़ में आज और कल रूट डायवर्जन किया गया है.
हरदुआगंज नहर और राजघाट जाते हैं श्रद्धालु
शहर में घर-घर, गली-मौहल्लों स्थापित की गई गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए आज और कल 2 दिन श्रद्धालु अलीगढ़ के रामघाट रोड होकर हरदुआगंज नहर और राजघाट पर जाते हैं. जिसके चलते प्रातः 5 बजे से समाप्ति तक रूट डायवर्जन किया गया है.
यह रहेगा रूट वर्जन
-
रामघाट रोड अतरौली की तरफ से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन गनेशपुर तिराहा चौकी जिरौली घूम सिंह थाना अतरौली से होकर जाएंगे.
-
पनेठी, गंगीरी, छर्रा की तरफ से अवन्तीबाई चोराहा अतरौली की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन सांकरा चौराहा थाना छर्रा से होकर जाएंगे.
-
छतारी की तरफ से अवन्तीबाई चोराहा अतरौली की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन छतारी मोड बुलन्दशहर होकर जाएंगे.
-
एफएम टावर से क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन एफएम टावर से होकर जाएंगे.
-
महेशपुर तिराहे से क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन महेशपुर तिराहा से जाएंगे.
-
बोनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट की तरफ से शहर,क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन,रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन बोनेर तिराहा से होकर जाएंगे.
-
सारसोल चौराहा की तरफ से गॉधीपार्क बस अडडा की तरफ आने वाले वाले सभी भारी वाहन, रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन सारसौल चौराहा से होकर जाएंगे.
-
मथुरा की तरफ से सासनीगेट शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहन रोडबेज बसें, सासनीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन मथुरा रोड मथुरा पुल के नीचे से नए बाईपास से होकर जाएंगे.
-
आगरा की तरफ से सासनीगेट शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन, रोडबेज बसें सासनीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन आगरा रोड आगरा पुल के नीचे से नए बाईपास से होकर जाएंगे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा