10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh Triple Murder: मां-बाप, भतीजी के बाद बड़े भाई-भाभी को मारना चाहता था हत्यारा, ये थी प्लानिंग

सौरभ ने हथौड़े और ईंट से अपनी मां और बाप के सिर व मुंह पर कई बार किए और सुबह 11 बजे के लगभग मार डाला. दोनों की लाश को कमरे में छिपा दिया. शाम को 5.30 बजे तक सौरभ परिवार के अन्य सदस्यों को भी मारने की प्लानिंग बनाने लगा.

Aligarh News: मां-बाप, नन्हीं भतीजी को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे सौरभ की हैवानियत के बारे में घटना वाले विकास नगर में ही नहीं पूरे अलीगढ़ में है. गिरफ्तारी के बाद हत्यारे ने पूरे परिवार को मारने की प्लानिंग के बारे में पुलिस को बताया.

मां-बाप के शव को 6 घंटे छिपाए रखा

सौरभ ने हथौड़े और ईंट से अपनी मां और बाप के सिर व मुंह पर कई बार किए और सुबह 11 बजे के लगभग मार डाला. दोनों की लाश को कमरे में छिपा दिया. शाम को 5.30 बजे तक सौरभ परिवार के अन्य सदस्यों को भी मारने की प्लानिंग बनाने लगा. शाम को सौरभ की भतीजी, जिसे वह बहुत प्यार करता था, वह दरवाजे पर रोने लगी. अपनी पोल न खुले, इसलिए हत्यारे ने भतीजी के सिर, चेहरे, गर्दन, कमर पर कई वार किए. बच्ची को दूसरे कमरे में लहूलुहान फैंक दिया जिसे लोगों ने अस्पताल भिजवाया, पर वह बच न सकी.

भाई-भाभी भी थे निशाने पर

आरोपित सौरभ का कहना था कि बड़ा भाई, भाभी के कहने पर उसे पीटता था. 2-3 बार बड़े भाई ने गला दबाने की भी कोशिश की. सौरभ मां, बाप, भतीजी के बाद बड़े भाई को जिम में और भाभी को घर पर ही मारना चाहता था. भाभी बचकर भाग गई. भाई को जिम पर मारने की सोची, पर मन बदला और थाने पहुंच गया. सौरभ के बड़े भाई ने पहले भी एक बार उसे थाने में बंद कराया था. सौरभ कोई काम नहीं करता था. 10 लाख मांगता था और शादी करवाने की भी कहता था. सौरभ मां- बाप को पीटता भी था. हत्यारे सौरभ ने अपने बड़े भाई और भाभी पर आरोप लगाया कि दोनों मां की जमीन बेचकर खा गए. मां को पीटते थे और बहुत परेशान करते थे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें