Gorakhpur News: गोरखपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हो रही है. जिसको लेकर आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह प्रतियोगिता 4 दिसंबर तक चलेगी. इसका उद्घाटन खेल मंत्री गिरीश चंद यादव करेंगे.
इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा. विजेता टीम को 2 लाख रुपये व उपविजेता को एक लाख रुपये व सेमीफाइनल हारने वाले दोनों टीमों को 50 –50 हजार रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी. इस कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा जिसमें मुख्यमंत्री विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे.
गोरखपुर के जिला क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आधा दर्जन खिलाड़ी भी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में आइटीबीपी नई दिल्ली ,ऑर्डिनेंस फैक्ट्री महाराष्ट्र, जाट रेजिमेंट बरेली, आर्मी रेड नई दिल्ली, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली, जेडी एकेडमी नोएडा, उत्तर प्रदेश, इंडियन नेवी नई दिल्ली, एयर फोर्स, साईं सोनीपत, के एस नैन एकादश बागपत , हरियाणा इलेवन प्रतिभाग करेंगी.
क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अमित नागर अंतरराष्ट्रीय प्रो कबड्डी जयपुर, विक्रांत दबंग दिल्ली, रूपेश कुमार तेलुगू टाइगर ,आशीष नागर दबंग दिल्ली,आजाद सिंह दबंग दिल्ली, मोहित बालियान यू मुंबा आकर्षण का केंद्र होंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के इस प्रतियोगिता में भाग लेने से काफी ज्यादा दर्शक यहां इस प्रतियोगिता को देखने के लिए उपस्थित रहेंगे.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर