2 अक्टूबर से UP के सभी नगर निकायों की होगी रैंकिंग, दशहरा और दिवाली से पहले गलियों को साफ करने के निर्देश

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश के सभी 756 नगर निकायों की रैंकिंग कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को 2 अक्टूबर तक का समय दिया. उन्होंने कहा है कि आने वाले दशहरा और दीपावली त्योहार से पहले गंदगी शब्द को ही उत्तर प्रदेश से दूर करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 2:39 PM

Lucknow News: नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश की नगर पालिका परिषदों एव नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया. नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की. इस दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश के सभी 756 नगर निकायों की रैंकिंग कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को 2 अक्टूबर तक का समय दिया. उन्होंने कहा है कि आने वाले दशहरा और दीपावली त्योहार से पहले गंदगी शब्द को ही उत्तर प्रदेश से दूर करना है.

इन डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत…

कार्यशाला में कार्यशाला में 15वें वित्त आयोग से संबंधित ऑपरेशनल गाइडलाइंस, पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान उत्तर प्रदेश, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं से लेकर स्वस्छ भारत मिशन-2.0 (अर्बन) , अमृत 2.0 से संबंधित ऑपरेशनल गाइडलाइंस पर चर्चा की गई. कार्यशाला के दौरान मंत्री एके शर्मा की तरफ से नगर विकास विभाग के चार नए डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया. इसमें ‘स्वच्छता टॉक्स एसबीएम यूपी टॉक्स’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया गया. साथ ही, सुगम, ई-वेतन और नगर सृजन योजना पोर्टल का उद्घाटन माननीय मंत्री की तरफ से किया गया.

प्रदर्शन के आधार पर होगी रैंकिंग

मंत्री ने कहा कि दो अक्टूबर से सभी नगर निकायों के किए गए कार्यों का परिक्षण किया जाएगा. निदेशालय से टीमें जाएंगी और उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग करेंगी. उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को समय पर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए. एक दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन एवं नगर विकास विभाग की निदेशक नेहा शर्मा ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की. वहीं, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने प्रशिक्षण और कार्यक्षमता में गुणात्मक विकास पर जोर दिया. प्रमुख सचिव ने 3 सी (कॉम्पीटेंस, कॉलैबुरेशन एंड कंसीव) और 1 टी (टेक्नोलॉजी) का फॉर्मूला दिया. इस दौरान राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात एवं निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Also Read: VIDEO: यूपी में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, कराहता रहा मासूम, कुत्ते को पुचकारते निकल गयी महिला

Next Article

Exit mobile version