School Reopen: यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिम और ऑफिस, प्रशासन ने जारी किए आदेश
प्रशासन ने,14 फरवरी से नर्सरी और क्लास 1st से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस दौरान सभी सरकारी-निजी कार्यालयों को भी पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज शुरू करने के अनुमति दे दी गई है.
UP School: उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुए पहले 9वीं से ऊपर के स्कूल खोलने का फैसला लिया गया, लेकिन अब प्रशासन ने 14 फरवरी, सोमवार से नर्सरी और क्लास 1st से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस दौरान सभी सरकारी-निजी कार्यालयों को भी पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज शुरू करने के अनुमति दे दी गई है.
सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिम और ऑफिस
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सभी स्कूल 14 जनवरी से पूरी तरह खोल दिए जाएंगे. स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा. साथ ही सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी.
आदेश के मुताबिक, स्कूल और कार्यालयों के अलावा जिम, स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क, रेस्टोरेंट, सिनेमा हाल आदि को पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेगा. हालांकि कोरोना अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसिलए स्क्रीनिंग और मास्क अनिवार्य होगा. इससे पहले स्कूल-प्रशासन ने 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को बुलाने का फैसला लिया था.