इलाहाबाद विश्वविद्यालय में PG प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी तेज, जुलाई में शुरू हो सकते हैं एंट्रेंस टेस्ट
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अगले सप्ताह से शुरू होंगे पीजी एडमिशन के लिए आवेदन. प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंसी का चयन मंगलवार को होने की संभावना है.
Prayagraj News: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन जुलाई के तृतीय सप्ताह में हो सकता है. वहीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंसी का भी चयन मंगलवार को होने की संभावना है. गौरतलब है कि इस बार ग्रेजुएशन थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षा देरी से होने के कारण पीजी में प्रवेश के लिए समय लग रहा है.
जुलाई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा कराए जाने की योजना
इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी में प्रवेश के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा कराए जाने की योजना थी. लेकिन इस बीच स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया. स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होना है, और परीक्षा का परिणाम जुलाई में आने की संभावना के चलते यह निर्णय लिया गया है. क्योंकि स्नातक के छात्रों को परास्नातक की प्रवेश परीक्षा में शामिल होना है.
प्रवेश परीक्षा कराने वाली एजेंसी का चयन जल्द
अब ऐसे में पीजी की प्रवेश परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में नहीं होगी. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी के प्रवेश के लिए, प्रवेश परीक्षा कराने वाली एजेंसी का चयन मंगलवार तक कर लिया जाएगा.
प्रवेश परीक्षा के लिए पहले चरण में 3 एजेंसियों का चयन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में पीजी में प्रवेश के लिए पहले चरण में 3 एजेंसियों का चयन किया गया है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीजी की प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर अंतिम एजेंसी के चयन पर 31 मई मंगलवार तक मुहर लगा दी जाएगी. इस संबंध में पीजी प्रवेश के चेयरमैन प्रशांत घोष ने मीडिया को बताया कि जुलाई के तृतीय सप्ताह में पीजी की प्रवेश परीक्षा कराए जाने को लेकर तैयारी है. जिससे पीजी की प्रवेश परीक्षा में स्नातक के छात्र भी सम्मिलित हो सके.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी