Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर छात्रों ने गुरुवार को भी कुलपति कार्यालय पर धरना जारी रखा. सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राओं ने रक्त से पत्र लिखकर महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई.
दरअसल, छात्रों का कहना है की इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेशानुसार, हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया. जिसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से हाई पावर कमेटी की मीटिंग के बाद टीम भी गठित की गई, लेकिन आज तक कोई निर्णय नहीं हो सका.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा, इसलिए उनके पास, महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु और रक्त से पत्र लिखने के अलावा विकल्प नहीं बचा. हालांकि, इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. वहीं, दूसरी ओर छात्रा संघ बहाली को लेकर छात्रा नेता अजय सम्राट की ओर से 612 वें दिन भी आंदोलन जारी रहा.
Also Read: Prayagraj News: रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षा मूल्यांकन में बदलाव, 10 मई से प्रस्तावित Exam
रक्त पत्र लिखने वालों में से छात्रा पूजा बिंद शुभांगी यादव, स्वाति मिश्रा, प्रज्ञा सिंह, दीपांजलि, हरेंद्र यादव, राहुल पटेल, हरिओम यादव, शिवा चौबे, मनजीत पटेल, अमित द्विवेदी, सुजीत, आयुष्मान चतुर्वेदी, विवेक सिंह, अविरेंद्र प्रताप सिंह, फैजान अहमद, विक्रम सिंह, प्रदीप पाल, संजीत कुमार, पवन शर्मा ,ज्ञानेंद्र त्यागी, गुरु ध्यान गुप्ता ,अभय कुमार ,आनंद बिंद,आदि लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी