Loading election data...

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों के बवाल के बाद आज बंद रहेगा विश्वविद्यालय, कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि और छात्रसंघ की बहाली को लेकर सोमवार को जमकर विवाद हुआ. इस दौरान गुस्साए छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के मद्देनजर आज, 20 दिसंबर को विश्वविद्यालय आज बंद रहेगा.

By Sohit Kumar | December 20, 2022 7:44 AM

Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि और छात्रसंघ की बहाली को लेकर सोमवार को जमकर विवाद हुआ. इस दौरान गुस्साए छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनके और गार्डों के बीच हिंसा हुई. इस घटना के मद्देनजर आज, 20 दिसंबर को विश्वविद्यालय आज बंद रहेगा. कुलसचिव ने नोटिस जारी कर ये जानकारी दी है.

आज बंद रहेगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने नोटिस जारी कहा कि, विश्वविद्यालय में हिंसा और गंभीर कदाचार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को देखते हुए, जिसमें अज्ञात तत्वों ने विश्वविद्यालय के गेट के ताले तोड़ दिए, जिसके परिणामस्वरूप उनके और गार्डों के बीच हिंसा हुई. पथराव और वाहनों की आगजनी से दहशत की स्थिति पैदा हो गई है, विश्वविद्यालय में 20 दिसंबर, 2022 को काम बंद रहेगा.

विश्वविद्यालय में बवाल के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन

दरअसल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए संघर्ष में पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक, फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति अब नियंत्रण में है. पुलिस कमिश्नर प्रयागराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है.

वीडियो फुटेज के आधार पर की जाएगी जांच

वहीं प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने घटनाक्रम को लेकर लगाये जा रहे आरोप प्रत्यारोप पर कहा कि पूर्व छात्र के मुताबिक वहह बैंक में किसी काम से आया था, जिसके बाद उसकी कॉलेज के गार्ड और छात्रों से झड़प हुई. इस मामले में तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है और जो भी वीडियो साक्ष्य प्राप्त होंगे उस आधार पर जांच की जाएगी.

सुरक्षा कर्मियों पर फायरिंग का आरोप

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर बवाल के बाद माहौल गरमा गया हो गया. विश्वविद्यालय के परिसर में अचानक छात्र संघ का हुजूम उमड़ पड़ा और छात्रों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि कैंपस में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथियों पर फायरिंग की. जैसे ही कैंपस में फायरिंग की बात फैली छात्रों का आक्रोश भी बढ़ता गया और बवाल हो गया.

Also Read: Allahabad University: इस शख्स से विवाद के बाद जलने लगा विश्वविद्यालय…वीडियो फुटेज खंगालेगी पुलिस
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कैसे शुरू हुआ विवाद

इस विवाद के इर्दगिर्द पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक का नाम सामने आ रहा है. छात्रों का आरोप है कि विवेकानंद पाठक यूनिवर्सिटी परिसर स्थित बैंक में जाने के लिए पहुंचे थे. तभी गार्डों ने गेट खोलने से इनकार कर दिया. इसी को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया.

Next Article

Exit mobile version