इलाहाबाद : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक से एक दिन पूर्व परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने फोन पर खुद को जान से मारे जाने की मिल रही धमकी को लेकर शनिवार को इस संबंध में जिले के दारागंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
नरेंद्र गिरी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. फोन करने वाले व्यक्तियों ने खुद को बलात्कार के मामले में जेल में बंद आसाराम का शिष्य बताया. तीन अलग अलग मोबाइल नंबरों से फोन करके ये धमकियां दी गईं.हाल ही में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की गिरफ्तारी के मद्देनजर दस सितंबर को होने वाली इस बैठक में फर्जी बाबाओं की एक सूची सरकार को सौंपे जाने की संभावना है.
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की तहरीर पर दारागंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.