इलाहाबाद विवि छात्रसंघ चुनाव: सपा की छात्र इकाई ने फहराया परचम, चार सीट पर जमाया कब्जा
इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पांच में से चार सीट पर कब्जा किया है जबकि एक सीट एबीवीपी के खाते में गयी. जानकारी के अनुसार छात्र इकाई समाजवादी छात्रसभा के अवनीश यादव ने अध्यक्ष पद पर और इसी संगठन के चंद्रशेखर चौधरी ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. […]
इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पांच में से चार सीट पर कब्जा किया है जबकि एक सीट एबीवीपी के खाते में गयी. जानकारी के अनुसार छात्र इकाई समाजवादी छात्रसभा के अवनीश यादव ने अध्यक्ष पद पर और इसी संगठन के चंद्रशेखर चौधरी ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. महामंत्री पद पर भाजपा से जुडे छात्र संगठन एबीवीपी के निर्भय कुमार द्विवेदी ने विजय प्राप्त की.
Allahabad University elections results:Samajwadi Chhatra Sabha wins 4 out of the 5 seats including President and Vice President. ABVP wins 1 pic.twitter.com/wktESQA8jn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2017
देर रात में घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष बने यादव ने मृत्युंजय परमार को हराया. अध्यक्ष पद की एबीवीपी की प्रत्याशी प्रियंका तीसरे स्थान पर रहीं. इसी तरह उपाध्यक्ष पद के चुनाव में एबीवीपी के चितवंत कुमार तिवारी दूसरे स्थान पर रहे.
राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो जीएसटी की होगी समीक्षा : राज बब्बर
महामंत्री निर्वाचित हुए एबीवीपी के द्विवेदी ने निकटतम प्रत्याशी एनएसयूआई के अर्पित सिंह को हराया.