23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा नेता हत्याकांड में दो आरोपित गिरफ्तार, झड़प के दौरान गोली चलने से हुई थी मौत

इलाहाबाद : बसपा नेता की हत्या झड़प के दौरान चली गोली से हुई है. यह खुलासा सिटी एसपी सिद्धार्थ मीणा ने किया है. उन्होंने गिरफ्तार किये गये दो आरोपितों प्रतापगढ़ जिले के थाना जेठवारा के गांव सराय भूपति निवासी अंतेश प्रताप सिंह और मंधाता थाना क्षेत्र निवासी आशुतोष सिंह को भी पत्रकारों के समक्ष पेश […]

इलाहाबाद : बसपा नेता की हत्या झड़प के दौरान चली गोली से हुई है. यह खुलासा सिटी एसपी सिद्धार्थ मीणा ने किया है. उन्होंने गिरफ्तार किये गये दो आरोपितों प्रतापगढ़ जिले के थाना जेठवारा के गांव सराय भूपति निवासी अंतेश प्रताप सिंह और मंधाता थाना क्षेत्र निवासी आशुतोष सिंह को भी पत्रकारों के समक्ष पेश किया. दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया है कि हत्या उनके साथी सुल्तानपुर के आकाश ने की थी. सिटी एसपी के समक्ष आरोपितों ने बताया कि घटना अचानक हुई है. वे छात्र नेता अर्पित सिंह के चुनाव कार्यालय से रात में करीब दो बजे हॉस्टल लौट रहे थे. हॉस्टल आने के दौरान ताराचंद हॉस्टल के पास बसपा नेता राजेश यादव और डॉ मुकुल सिंह के साथ झड़प हो गयी.

आरोपितों ने बताया कि ताराचंद हॉस्टल के पास घटनास्थल वाली सड़क की चौड़ाई कम है. राजेश यादव नशे में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे. इस कारण दोनों आरोपितों की राजेश यादव के साथ झड़प शुरू हो गयी. इसी बीच राजेश ने फार्च्युनर गाड़ी का शीशा खोल कर गालियां देने लगे. बात इतनी बढ़ गयी कि राजेश की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गयी. जवाब में आकाश ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से करीब सात-आठ राउंड फायरिंग की गयी. आकाश की ओर से चलायी गयी गोली में से एक गोली राजेश के सीने में लग गयी.

गोली लगने पर उनके साथी डॉ मुकुल उन्हें इलाज के लिए राज नर्सिंग होम ले गये, लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी. अगले दिन तीन अक्तूबर को राजेश की हत्या से गुस्साये बसपा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. आगजनी और तोड़-फोड़ की गयी. बस में आग लगा दी गयी थी. मालूम हो कि भदोही निवासी राजेश यादव बसपा की टिकट पर झानपुर सीट से इसी वर्ष चुनाव लड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें