इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने वर्ष 2018 में होनेवाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. डिप्टी सीएम के निर्देश पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने पूरी तैयारी करते हुए शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक साथ छह फरवरी से शुरू और दस मार्च तक चलेगी.
हाईस्कूल की परीक्षा छह फरवरी, 2018 से शुरू होकर 22 फरवरी, 2018 तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा छह फरवरी, 2018 से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी. हाईस्कूल की परीक्षा 14 कार्य दिवसों में ली जायेगी, जबकि इंटर की परीक्षा 25 कार्य दिवसों में संपन्न होगी. दोनों परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दिन 2.00 से 5.15 बजे तक होगी. वर्ष 2018 की परीक्षा के लिए करीब 67 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 37 लाख से ज्यादा छात्रों ने हाईस्कूल तथा करीब 30 लाख छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है.