इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि प्रदेश में गरीबों की जमीन भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए गठित एंटी भू माफिया टास्क फोर्स दिसंबर से कार्य करना प्रारंभ कर देगी. जिससे सत्ता के संरक्षण में भू माफिया, पेशेवर अपराधियों द्वारा कब्जाई गयी 43,000 हेक्टेयर भूमि मुक्त करायी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा, जब मैं इलाहाबाद के बारे में पढ़ता था, तो देखता था कि यहां कई भू माफिया उभर आये, जो गरीब की जमीन, सरकारी संपत्ति पर कब्जा जमा रहे थे. इसी को देखते हुए हमने एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया है. नगर निकाय चुनावों में भाजपा की महापौर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी और 80 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करने आयेसीएम योगी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, शहरी क्षेत्र में सफाई के काम की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पिछली सरकार में शुरू की गयी थी. जिसमें सफाई कर्मचारियों का बड़ा शोषण किया गया.
सीएम योगी ने कहा, हमने तय किया है कि हम सफाईकर्मियों का मानदेय सीधे उनके बैंक खाते में डालेंगे जिससे सफाई कर्मचारी शोषण से मुक्त हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश सरकार शीघ्र ही चार लाख पदों पर नियुक्तियां करेगी. इनमें दिसंबर में डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती भी शामिल है. योगी ने कहा, पिछली सरकारें अयोध्या, प्रयागराज, काशी और मथुरा के नाम से चिढ़ती थीं. उन्हें लगता था जैसे कोई करंट उन्हें मार रहा हो, लेकिन हमने इस मिथक को तोड़ा है. हमने दीपावली को अयोध्या से जोड़कर दिखाया है. अयोध्या की रोशनी को देश दुनिया ने देखा है, इसी तरह से हम चाहते हैं कि पूरे प्रदेश के सभी 653 नगर निकाय इस रोशनी (एलईडी) से जगमगा उठें.
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, सपा की पिछली सरकार ने अपने पूरे पांच वर्ष के कार्यकाल में 29000 आवास तैयार किये, जबकि मौजूदा सरकार ने महज आठ माह के कार्यकाल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 लाख बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराकर लक्ष्य पूरा किया है.
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, इलाहाबाद में एम्स जैसे संस्थान की बहुत जरूरत है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने इसका प्रस्ताव दिल्ली भेजा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इलाहाबाद में डायलिसिस की बड़ी दिक्कत है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए बेली अस्पताल में 10 बेड का डायलिसिस सेंटर अगले माह खोला जायेगा. इसके साथ ही ह्रदय की बीमारियों के इलाज के लिए कार्डिएक केयर यूनिट भी स्थापित की जायेगी. कार्यक्रम को प्रदेश की महिला कल्याण एवं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद श्यामा चरण गुप्ता और महापौर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी संबोधित किया.