न्यायमूर्ति वेद प्रकाश वैश्य ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ ली
इलाहाबाद : न्यायमूर्ति वेद प्रकाश वैश्य ने सोमवार का इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. न्यायमूर्ति वैश्य के शपथ ग्रहण करने के साथ ही अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 109 हो गयी है. लखनऊ पीठ समेत […]
इलाहाबाद : न्यायमूर्ति वेद प्रकाश वैश्य ने सोमवार का इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. न्यायमूर्ति वैश्य के शपथ ग्रहण करने के साथ ही अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 109 हो गयी है.
लखनऊ पीठ समेत इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 160 है. न्यायमूर्ति वेद प्रकाश वैश्य को 17 अप्रैल, 2013 को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और उन्होंने 23 मई, 2016 को मेघालय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का पद ग्रहण किया था. बाद में उनका स्थानांतरण इलाहाबाद उच्च न्यायालय कर दिया गया.