इलाहाबाद में मारे गये दलित युवक की हत्या का आरोपित सुल्तानपुर से गिरफ्तार
इलाहाबाद : इलाहाबाद पुलिस ने दिलीप सरोज हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित विजय शंकर सिंह को बुधवार को तड़के सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि नौ फरवरी की शाम को दिलीप अपने दो साथियों के साथ कर्नलगंज स्थित एक होटल में खाना खाने […]
इलाहाबाद : इलाहाबाद पुलिस ने दिलीप सरोज हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित विजय शंकर सिंह को बुधवार को तड़के सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि नौ फरवरी की शाम को दिलीप अपने दो साथियों के साथ कर्नलगंज स्थित एक होटल में खाना खाने गया था. वहां लग्जरी कार से आये कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गयी, जिसके बाद उन लोगों ने दिलीप को लाठी-डंडों से पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. 11 फरवरी को सुबह इलाज के दौरान 26 वर्षीय दिलीप सरोज की मौत हो गयी.
The Army jawan was posted in Ambala. He died after being shot by his own rifle. A case has been registered. The one who fired from the rifle has been arrested. Action will be taken: Akhilesh Kumar Meena, SSP Kanpur pic.twitter.com/gFcLkLqRRQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2018
पुलिस इस मामले में कालिका होटल के मालिक अमित उपाध्याय, उस होटल में वेटर का काम करनेवाले मुन्ना सिंह चौहान, मुख्य आरोपित विजय शंकर सिंह के साथी जीएस अवस्थी और कार के ड्राइवर रामदीन मौर्य को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है. घटना के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय क्षेत्र में आक्रोशित छात्रों ने 12 फरवरी को एक सिटी बस में आग लगा दी थी.