Loading election data...

इलाहाबाद में मारे गये दलित युवक की हत्या का आरोपित सुल्तानपुर से गिरफ्तार

इलाहाबाद : इलाहाबाद पुलिस ने दिलीप सरोज हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित विजय शंकर सिंह को बुधवार को तड़के सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि नौ फरवरी की शाम को दिलीप अपने दो साथियों के साथ कर्नलगंज स्थित एक होटल में खाना खाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 12:28 PM

इलाहाबाद : इलाहाबाद पुलिस ने दिलीप सरोज हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित विजय शंकर सिंह को बुधवार को तड़के सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि नौ फरवरी की शाम को दिलीप अपने दो साथियों के साथ कर्नलगंज स्थित एक होटल में खाना खाने गया था. वहां लग्जरी कार से आये कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गयी, जिसके बाद उन लोगों ने दिलीप को लाठी-डंडों से पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. 11 फरवरी को सुबह इलाज के दौरान 26 वर्षीय दिलीप सरोज की मौत हो गयी.

पुलिस इस मामले में कालिका होटल के मालिक अमित उपाध्याय, उस होटल में वेटर का काम करनेवाले मुन्ना सिंह चौहान, मुख्य आरोपित विजय शंकर सिंह के साथी जीएस अवस्थी और कार के ड्राइवर रामदीन मौर्य को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है. घटना के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय क्षेत्र में आक्रोशित छात्रों ने 12 फरवरी को एक सिटी बस में आग लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version