22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज : कुंभ मेले में ई-रुपया कार्ड से होगा लेन-देन, श्रद्धालुओं को नकदी रखने के झंझट से बचाने के लिए योगी की योजना

प्रयागराज : प्रयागराज में होने वाला कुंभ मेला भी डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ा रहा है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार डिजिटल पेमेंट की नयी व्यवस्था की गयी है. इसके तहत श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की खरीद-बिक्री के लिए नकद लेन-देन करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. इसके लिए […]

प्रयागराज : प्रयागराज में होने वाला कुंभ मेला भी डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ा रहा है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार डिजिटल पेमेंट की नयी व्यवस्था की गयी है. इसके तहत श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की खरीद-बिक्री के लिए नकद लेन-देन करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.
इसके लिए अब ‘ई रुपया कार्ड’ का इस्तेमाल किया जा सकेगा. शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्ड को लॉन्च किया. यह कार्ड पंजाब नेशनल बैंक ने बनाया है. पीएनबी कुंभ मेले में सरकार का आधिकारिक डिजिटल पार्टनर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले में 12 से 15 करोड़ लोग आयेंगे. मेले को दिव्य, भव्य और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने की तैयारी की गयी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना को आगे बढ़ाने का काम पीएनबी ने डिजिटल पार्टनर बन कर किया है. उन्होंने कहा कि पहली बार श्रद्धालुओं को अक्षय वट के दर्शन करने को मिलेंगे. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जल, थल और नभ के जरिये आने की सुविधा होगी. एयर कनेक्टिविटी, रोड ट्रांसपोर्ट, जल ट्रांसपोर्ट के लिए बड़ा काम किया गया है.
मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने कहा कि डिजिटल इंडिया का सही प्रदर्शन इस ‘ई रुपया’ के जरियेकुंभ मेले में देखने को मिलेगा. पीएनबी केवल कुंभ मेले के लिए ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए भी कर्ज देकर सहयोग कर रहा है.
24 घंटे खुले रहेंगे पीएनबी के आउटलेट्स, 1000 दुकानदारों को मिलेंगी स्वाइप मशीनें
ऐसे इस्तेमाल कर सकेंगे ई रुपया कार्ड
पीएनबी के एमडी सुनील मेहता ने बताया कि पूरे कुंभ मेले में पीएनबी के आउटलेट 24 घंटे खुले रहेंगे. इन आउटलेट्स पर नकद पैसे देकर प्रीपेड कार्ड लिया जा सकेगा. बैंक की तरफ से 1000 दुकानदारों को स्वाइप मशीन उपलब्ध करायी जायेगी. इन मशीनों के जरिये ई रुपया कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह कार्ड दुकानदार भी बेच सकेंगे. कार्ड की शेष राशि को आउटलेट्स पर जाकर लिया जा सकता है.
मंदिर सिर्फ ‘हम’ ही बनायेंगे : योगी
योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सिर्फ ‘हम’ ही करेंगे, दूसरा कोई नहीं कर पायेगा. कहा कि भारत एक राष्ट्र है, उसकी एक ही संस्कृति है. भारत की एक सोच है. यहां पर भाषाएं, जाति, क्षेत्र, खान-पान, रंगरूप, बोली भाषा अलग-अलग हो सकती है. भारत राजनीतिक रूप से भले ही अलग-अलग रहा हो, लेकिन उसकी एक संस्कृति है, जो हिंदू संस्कृति के रूप में जानी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें