राममंदिर मुद्दे पर भैयाजी जोशी ने कहा, चाहता हूं मंदिर बने, लेकिन अंतिम फैसला सरकार करेगी

इलाहाबाद :राममंदिर मुद्दे पर भैयाजी जोशी ने कहा कि मंदिर बने यह हमारी इच्छा है, 2025 तक काम पूरा हो जाये, यह हमारी इच्छा है, हालांकि यह सरकार को तय करना है. मैंने 2025 में काम शुरू करने की बात नहीं कही, आज शुरू होगा तो पांच वर्षों में पूरा होगा. उक्त बातें भैयाजी जोशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2019 11:54 AM


इलाहाबाद :
राममंदिर मुद्दे पर भैयाजी जोशी ने कहा कि मंदिर बने यह हमारी इच्छा है, 2025 तक काम पूरा हो जाये, यह हमारी इच्छा है, हालांकि यह सरकार को तय करना है. मैंने 2025 में काम शुरू करने की बात नहीं कही, आज शुरू होगा तो पांच वर्षों में पूरा होगा.

उक्त बातें भैयाजी जोशी ने आज इलाहाबाद में कही. कल उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा था और कहा था कि 2025 तक मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा था कि 1952 में जब सोमनाथ का मंदिर बना तो देश गति से आगे बढ़ा 2025 में जब राम जन्मभूमि पर मंदिर बनेगा तो देश और भी तेजी से तरक्की की ओर अग्रसर होगा. अयोध्या में मंदिर बनने के बाद देश को अगले 150 सालों तक के लिए पूंजी प्राप्त हो जायेगा.

देश को बड़ा बनना है तो देश के लिए काम करना होगा : मोहन भागवत

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अब भी बहुत सी चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने की जरूरत है. लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि राम मंदिर एक ऐसा मुद्दा है जिससे करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी है.

Next Article

Exit mobile version