गुजरात के जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद पर कसा शिकंजा, प्रयागराज स्थित घर पर सीबीआई की रेड
प्रयागराजः अहमदाबाज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद पर शिकंजा और कस गया है. सीबीआई ने बुधवार को अतीक अहमद के प्रयागराज वाले घर और दफ्तर पर छापेमारी की है. अतीक के घर और ऑफिस के बाहर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है; पूरे इलाके को सीज करके छापेमारी […]
प्रयागराजः अहमदाबाज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद पर शिकंजा और कस गया है. सीबीआई ने बुधवार को अतीक अहमद के प्रयागराज वाले घर और दफ्तर पर छापेमारी की है. अतीक के घर और ऑफिस के बाहर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है;
Lawyer of former Samajwadi Party MP Atiq Ahmed: At 7:30 am, security force arrived at his residence. A team of CBI is also present. The premises has been sealed, no one from outside is being allowed to go in. We don't have detailed information yet. pic.twitter.com/fL2T08XYGY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 17, 2019
पूरे इलाके को सीज करके छापेमारी की जा रही है. दरअसल, देवरिया जेल में बिजनेसमैन की पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच करने का आदेश जारी किया था. इसके बाद सीबीआई ने अतीक के खिलाफ यह कार्रवाई की है.
सीबीआई ने अतीक अहमद और अन्य के खिलाफ एक बिजनेसमैन के अपहरण और उनके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था और अहमद और उसके साथियों पर अपहरण, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी और डकैती की धाराओं के तहत आरोप लगाए थे.
अहमद 2004 से 2009 तक उत्तर प्रदेश के फूलपुर से 14वीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी का सांसद था. वह पांच बार विधायक रहा और 11 फरवरी, 2017 से जेल में है. सीबीआई ने 23 अप्रैल, 2019 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया.