इलाहाबाद : गेंहू पिसाई में चार रुपये कम देने से उपजे विवाद में दो लोगो की जान चली गयी और कई अन्य घायल हो गये हैं. घटना इलाहाबाद जिले के यमुना पार क्षेत्र के दूर-दराज वाले इलाके में हुई. इलाहाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक बृज भूषण शर्मा ने बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और संघर्ष में इस्तेमाल किये गये हथियार को भी जब्त कर लिया गया है.
Advertisement
मात्र चार रुपये की वजह से चली गयी दो जान
इलाहाबाद : गेंहू पिसाई में चार रुपये कम देने से उपजे विवाद में दो लोगो की जान चली गयी और कई अन्य घायल हो गये हैं. घटना इलाहाबाद जिले के यमुना पार क्षेत्र के दूर-दराज वाले इलाके में हुई. इलाहाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक बृज भूषण शर्मा ने बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों […]
दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दोनों युवकों की हत्या की घटना के बाद घोरपुर इलाके के मोहिद्दीनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है.पुलिस के मुताबिक, वशिष्ठ नारायण दुबे की आटा चक्की पर कल 15 वर्षीय रजत नाम के किशोर ने गेहूं पिसाई के बदले में चार रुपया कम दिया क्योंकि उसके पास चार रुपये नहीं थे.
इस मुद्दे को लेकर दुबे के बेटे सुरेश और रजत के बीच विवाद हो गया जिसके बाद चक्की मालिक के दूसरे बेटे राजेश ने धारदार हथियार से रजत पर हमला कर दिया. रजत का इस समय शहर के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.रजत पर हमले की बात सुनकर उसके परिजन दुबे की आटा चक्की को घेर लिया जिसके बाद गुस्से में आकर राजेश ने अपने लाइसेंसी बंदूक से उन पर गोली चला दी.
गोली लगने से घायल हुए राहुल और आशु (दोनों 18 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि विवेक और विकास घायल हो गये. भारी संख्या में पुलिस बल, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबलरी के जवान और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है.
दुबे की आटा चक्की, गौशाला, एक मोटरसाइकिल और उसके घर के एक हिस्से को भीड ने जला दिया. पुलिस ने बताया कि राजेश, सुरेश और उनके दो भाईयों – राकेश और सन्नी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement