योगी आदित्यनाथ के इलाहाबाद में प्रवेश पर बैन
इलाहाबाद : स्थानीय प्रशासन ने भाजपा के विवादास्पद सांसद योगी आदित्यनाथ के इस जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदित्यनाथ को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा आज आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के एस इमानुएल ने कहा कि आदित्यनाथ को […]
इलाहाबाद : स्थानीय प्रशासन ने भाजपा के विवादास्पद सांसद योगी आदित्यनाथ के इस जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदित्यनाथ को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा आज आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था.
जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के एस इमानुएल ने कहा कि आदित्यनाथ को ‘सलाह’ दी गई है कि वह जिले में प्रवेश न करें और यदि वह इसका पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ ‘कानूनी कार्रवाई’ हो सकती है. उन्होंने कहा कि छात्र संघ ने आयोजन के लिए अनुमति नहीं ली है और विश्वविद्यालय से कहा गया है कि वह इसे न होने दे. गोरखपुर के सांसद को छात्र संघ द्वारा आमंत्रित किए जाने को लेकर विवाद पैदा होने के बाद प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया.
डीएम और एसएसपी ने कल देर रात संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘छात्र संघ ने अपना कार्यक्रम आयोजित करने से पहले प्रशासन से जरुरी अनुमति नहीं ली थी.” उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमने गतिविधियों पर गौर किया है और विश्वविद्यालय के अधिकारियों और छात्र संघ के नेताओं को निर्देश दिया है कि वे कोई भी अनाधिकृत आयोजन न करें।” उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा माननीय सांसद (योगी आदित्यनाथ) को भी जिला प्रशासन के फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है.”