भाजपा ने कहा, पाक को आतंकवादी राज्य घोषित किया जाना चाहिए

इलाहाबाद : मुंबई की अदालत के समक्ष आतंकवादी डेविड हेडली की गवाही साबित करती है कि पाकिस्तान में कोई भी गैर सरकारी तत्व नहीं है और सिर्फ खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा वित्तपोषित सीमा पार आतंक है. भाजपा ने आज मांग की कि भारत उस देश को आतंकवादी देश घोषित कराने के लिए कूटनीतिक कवायद शुरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 6:29 PM

इलाहाबाद : मुंबई की अदालत के समक्ष आतंकवादी डेविड हेडली की गवाही साबित करती है कि पाकिस्तान में कोई भी गैर सरकारी तत्व नहीं है और सिर्फ खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा वित्तपोषित सीमा पार आतंक है. भाजपा ने आज मांग की कि भारत उस देश को आतंकवादी देश घोषित कराने के लिए कूटनीतिक कवायद शुरु करे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई की अदालत के समक्ष हेडली के बयान ने पाकिस्तान की धूर्तता को उजागर कर दिया है, जो अपनी धरती पर कार्य करने वाले गैर सरकारी तत्वों पर गुमराह करने वाला सिद्धांत देकर अपनी जिम्मेदारी को त्यागने का प्रयास लंबे समय से कर रहा है.”
सिंह ने कहा, ‘‘हेडली के बयान ने जिस बात का लंबे समय से संदेह था उसे साबित कर दिया है कि पाकिस्तान में कोई गैर सरकारी तत्व नहीं है बल्कि सिर्फ आईएसआई द्वारा वित्तपोषित सीमा पार आतंकवाद है. भारत को अब पाकिस्तान को आतंकवादी राज्य औपचारिक तौर पर घोषित कराने के लिए कूटनीतिक कवायद शुरु कराकर पाकिस्तान को वैश्विक तौर पर अलग-थलग करने के लिए इस अवसर का इस्तेमाल करना चाहिए .”

Next Article

Exit mobile version