राहुल ने अमेठी में लगाया जनता दरबार
अमेठी (उप्र) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता दरबार लगाया. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने अमेठी कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं. राहुल को बिजली, सडक, पेयजल और नौकरी से जुडी समस्याओं के साथ लोग मिले. सभी […]
अमेठी (उप्र) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता दरबार लगाया. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने अमेठी कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं. राहुल को बिजली, सडक, पेयजल और नौकरी से जुडी समस्याओं के साथ लोग मिले. सभी को आश्वासन मिला कि उनकी मांग पर विचार होगा. हालांकि जनता दरबार में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब हवा के कारण आधा पंडाल गिर गया. कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. राहुल हालांकि सुरक्षित हैं क्योंकि वह पंडाल के दूसरे हिस्से में थे.
इसके बाद राहुल भादर पहुंचे. यहां 27 फरवरी को हुए सड़क हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की. घायल कांग्रेस नेता अशोक सिंह हिटलर से राहुल ने कहा ‘‘ हम आपके साथ हैं. आप हमारे परिवार के सदस्य हैं. आपकी हरसंभव मदद की जाएगी. ‘ राहुल ने हादसे में मृत कांगे्रस के पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, गिर प्रकाश सिंह तथा हरिशंकर सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया.