इलाहाबाद : 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट अब तेज होने लगी है. अभी से आरोप-प्रत्यारोप और पोस्टरबाजी का खेल शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का चेहरा कौन होगा, इसे लेकर खींचतान भी शुरू हो गयी है. इलाहाबाद में आज एक कार्यकर्ता ने पोस्टर लगा कर पार्टी को यह संदेश देने की कोशिश कर दी कि आने वाले चुनाव में वरुण गांधी को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए.
पोस्टर में लिखा है स्मृति ईरानी हुई बीमार, उत्तर प्रदेश की यही पुकार वरुण गांधी अबकी बार. पोस्टर में स्मृति ईरानी और वरुण गांधी की एक बड़ी-सी तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें भाजपा के मिशन 333 + का भी जिक्र है. पोस्टर लगान वाले ने अपने नाम का भी जिक्र किया है और अपनी भी एक फोटो लगा दी है. गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता अपने गुट और पसंद के आधार पर इस तरह की पोस्टरबाजी पहले भी करते आये हैं. सूत्रों की मानें तो सांसद योगी आदित्यनाथ के समर्थक चाहते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए.